चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

सिंगापुर, 31 मई (चेतना न्यूज़)| भारत व सिंगापुर के बीच के संबंधों को हार्दिक व निकटतम संबंध बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दोनों पक्ष हमारे युग के संबंध बना रहे हैं। एक व्यापारिक व सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने भारत व सिंगापुर के बीच के संबंध को 'हमारी विरासत' बताया। दक्षिणपूर्व एसियाई शहर से हमेशा प्रेरणा मिलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसने दिखाया है कि उपलब्धियों को हासिल करने में आकार कोई बाधा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "सिंगापुर की सफलता इसकी बहु सांस्कृतिक समाज के सौहार्द में है, इसके विविधता के जश्न में विशिष्ट व अनूठी सिंगापुर की पहचान है।" मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच बिना किसी संघर्ष और दावों के हार्दिक और निकटतम संबंध है। भारतीय मूल के यहां 800,000 लोगों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, यहां सिंगापुर में आप भारत की विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, "इस असाधारण विरासत की नींव पर हमारे मानव संपर्क की संपत्ति व हमारे साझा मूल्य की ताकत पर भारत व सिंगापुर हमारे युग का संबंध बना रहे हैं।" उन्होंने कहा, "यह संबंध है जो सामरिक साझेदारी के परीक्षण को वास्तविक रूप से पूरा करता है।" भारत व सिंगापुर ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को 2015 में सामरिक साझेदारी तक बढ़ाया। मोदी ने कहा कि जब भारत ने दरवाजे खोलकर पूर्व की ओर देखा, तब सिंगापुर हमारा सहयोगी बना और भारत और आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन) के बीच सेतु बना। उन्होंने कहा, "भारत और सिंगापुर के बीच हार्दिक और निकटतम राजनीतिक संबंध है।" मोदी ने कहा, "हमारे बीच कोई संघर्ष या दावा नहीं है, न हि कोई रोष या संदेह है।" उन्होंने कहा कि हमारे बीच साझा दृष्टिकोण के साथ एक स्वाभाविक दोस्ती है और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध काफी मजबूत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर हम नियम आधारित आदेशों, सभी देशों की संप्रभुता की समानता व वाणिज्य व जुड़ाव के लिए मुक्त व खुले मार्गो के लिए एक आवाज में बोलते हैं। उन्होंने कहा, "अर्थनीति संबंधों के दिल की धड़कन है।" इस साझेदारी को भारत की वैश्विक भागीदारी की अग्रिम पंक्ति में बताते हुए मोदी ने कहा कि सिंगापुर भारत के प्रमुख निवेश स्रोत व गंतव्य दोनों है। उन्होंने कहा, "सिंगापुर पहला देश था जिसके साथ हमने (2005 में) एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया।" उन्होंने कहा कि करीब 250 उड़ानें प्रत्येक दिशा से हर सप्ताह सिंगापुर से भारत के 16 शहरों को जोड़ती हैं और कहा कि इसमें वृद्धि तय है। उन्होंने कहा, "भारत सिंगापुर में पर्यटकों का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत है और यह सबसे तेजी से बढ़ रहा है। हमारी आईटी कंपनियां सिंगापुर को स्मार्ट और प्रतिस्पर्धी रहने में मदद कर रही हैं।" मोदी ने कहा भारत के विकास की प्राथमिकता वाले कई क्षेत्रों जिसमें स्मार्ट शहरों, शहरी समाधान, वित्तीय क्षेत्र, कौशल विकास, बंदरगाहों, लॉजिस्टिक्स, विमानन और औद्योगिक पार्क में सिंगापुर एक प्रमुख भागीदार है। भारत में तेजी से हो रहे आर्थिक सुधारों की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसने देश की विश्व बैंक की व्यापार करने में आसानी की रैकिंग में 42 स्थान ऊपर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत मुक्त, स्थिर और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था के लिए काम करेगा। मोदी ने कहा, "हमारे पूर्व में हमारी भागीदारी सबसे मजबूत होगी, और अर्थनीति हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा।" उन्होंने फिर से कहा कि भारत क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) के जल्द निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए आसियान के लिए काम करेगा। मोदी तीन दक्षिण एशियाई देशों के पांच दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत यहां गुरुवार को पहुंचे। व्यापार और सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने से पहले मोदी सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली हसीन लूंग के साथ मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में भारत-सिंगापुर एंटरप्राइज और इनोवेशन प्रदर्शनी का दौरा किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर में इंटरप्राइज सिंगापुर के साथ मिलकर किया था। मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री ली के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेगे व शांगरी ला वार्ता को संबोधित करेंगे।


Share News

खेत से फसल की चोरी करने वाले आरोपीगणो को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास

देवास 29 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 जिला लोक अभियोजन अधिकारी, राजेन्द्र खांडेगर एवं एडीपीओ मधुलिका मेव सहायक मीडिया सेल
Read More

सम्भल के मदरसे में खेली जाती है फूलों की होली : कार्यक्रम में शामिल होंगे कृपाशंकर बिश्नोई

sex shop सम्भल 29 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 देश मे छोटी-छोटी बातों पर अक्सर साम्प्रदायिक विवाद और बवाल होते रहते हैं । लेकिन
Read More

गायकवाड़ को किया इन्दौर भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

देवास 29 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिंदी
Read More

बागली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

देवास 28 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 बागली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 यूनिट रक्त दानदाताओं ने दिया बागली
Read More

नादान साली के साथ अवैध संबंध बनाने वाले जीजा को न्यायालय ने दिया 15 वर्ष का सश्रम कारावास

देवास 28 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 (पैरवीकर्ता अधिकारी-राजेन्द्र खाण्डेगर, विषेष लोक अभियोजन देवास) उप संचालक (अभियोजन)
Read More

बेहरी दुग्ध सहकारी संस्था में बोनस वितरण कार्यक्रम के तहत दूध संग्रह ग्राहकों को बोनस दिया

देवास 12 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 बेहरी बेहरी दुग्ध सहकारी समिति द्वारा मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष महेंद्र दांगी ,
Read More

एक दिवसीय वन विभाग कर्मचारियों की वन विकास आधारित कार्यशाला का आयोजन

देवास 12 फरवरी 【चेतना न्यूज़】 बागली स्थानी जनपद परिसर हाल में एक दिवसी मध्यप्रदेश शासन वन विकास उद्देश्य को लेकर
Read More

अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली मनाई भारत की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने

अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली मनाई भारत की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने तंजानिया 28 अक्टूबर【
Read More

सीईओ के मौत के साथ ही 14.5 करोड़ डॉलर का पासवर्ड चला गया

टोरंटो, 7 फरवरी (चेतना न्यूज़)| कनाडा के उद्यमी गेराल्ड कॉटन की भारत के एक अस्पताल में मौत हो गई, जिससे उनके हजारों
Read More