चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

देवास 10 अगस्त【 चेतना न्यूज़】 सर्व समाज विकास मंच ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट पर अध्यादेश के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत एवं अध्यक्ष रामलखन शर्मा ने बताया कि दोपहर 1 बजे सर्व समाज विकास मंच के समस्त कार्यकर्ता चामुण्डा काम्पलेक्स पर एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि कुछ समय पूर्व भारत की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातिध् अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत अपराध में सुप्रीम कोर्ट ने नए दिशा निर्देश जारी किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था एससीध्एसटी एक्ट के मामले में अब पब्लिक सर्वेंट की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी। इतना ही नहीं गिरफ्तारी से पहले आरोपों की जांच जरूरी है और गिरफ्तारी से पहले जमानत भी दी जा सकती है। न्यायमूर्ति आदर्श गोयल और यू यू ललित की पीठ ने कहा कि कानून के कड़े प्रावधानों के तहत दर्ज केस में सरकारी कर्मचारियों को अग्रिम जमानत देने के लिए कोई बाधा नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी भी पब्लिक सर्वेंट पर केस दर्ज करने से पहले डीएसपी स्तर का पुलिस अधिकारी प्रारंभिक जांच करेगा। किसी सरकारी अफसर की गिरफ्तारी से पहले उसके उच्चाधिकारी से अनुमति जरूरी होगी। मगर अब उसी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलकर केन्द्र सरकार ने एससीध्एसटी एक्ट पर अध्यादेश पारित किया है। जिसमें कैबिनेट का अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधित बिल, 2018 में 1. इस तरह के अपराध की शिकायत मिलते ही पुलिस तत्काल प्रकरण दर्ज करे। केस दर्ज करने से पहले जांच जरूरी नहीं। 2. गिरफ्तारी से पहले किसी की इजाजत लेना आवश्यक नहीं है। 3. केस दर्ज होने के बाद अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं होगा। भले ही इस संबंध में पहले का कोई अदालती आदेश हो। गौरतलब है कि एससीध्एसटी एक्ट के तहत कई मामले फर्जी भी सामने आ चुके हैं। लोगों का आरोप है कि कुछ लोग अपने फायदे और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था, जिस पर कोर्ट ने जन हितेषी फैसला सुनाया था, मगर उक्त अध्यादेश से भारत के संवैधानिक अधिकार जिसमें स्वतंत्र रूप से जिने का अधिकार धारा 14 के तहत स्वतंत्र रूप से जिने का अधिकार जो हमारे मानव अधिकार में शामिल है का हनन है और भारत में वर्ग संघर्ष की स्थिति को पैदा करने वाला साबित होगा। जिसका सर्व समाज विकास मंच विरोध करता है एवं मांग करता है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पुनरू लागू किया जाए, जिससे संविधान का सम्मान बना रहे व इस एक्ट का दुरूपयोग न हो। ऐसा निवेदन राष्ट्रपति से करते है। ज्ञापन देते समय प्रवक्ता संतोष जैन, ध्यानसिंह छाबड़ा, शिवराजसिंह राणावत, अभिषेकसिंह राठौड़, मनोज मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, दिग्विजयसिंह राठौड़, मंगलेश पंड्या, गजेन्द्रसिंह तोमर, रामसिंह तोमर, दिलीपसिंह ठाकुर, चंदरसिंह ठाकुर, जनरलसिंह, सुरेन्द्रसिंह बैस, नागेन्द्रसिंह ठाकुर, महेन्द्रसिंह परिहार, अनुपसिंह जादौन, एसपीएस ठाकुर, पंकज मिश्रा, अजय मुकाती, बंटी तोमर, इंद्रेशसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।


Share News

ट्राफिक डीएसपी को एएसपी बनने पर दी बधाई

देवास। मस्जिद ए मोहम्मदी मुस्लिम पंचायत वार्ड क्र. 44 की ओर से सदर निसार शाह एवं हामिद मंसूरी एवं इरफान मंसूरी
Read More

राम ने सत्ता के लिए राज नहीं किया सत्ता में धर्म के साथ रामराज्य स्थापित किया -साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां

देवास 17 अप्रैल( चेतना न्यूज) चैत्री नवरात्रि पर कैलादेवी मंदिर में हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस राम नवमी के
Read More

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हर-घर संपर्क

रामलला की जय जयकार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर घर सम्पर्क देवास 16 (चेतना न्यूज)चैत्र नवरात्र की
Read More

हर घर सम्पर्क, घर घर सम्पर्क को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

देवास15अप्रैल (चेतना न्यूज) लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शंखद्वार से हर
Read More

साध्वी ऋतुम्भरा जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी शिष्या साध्वी सत्यप्रिया कराएंगी श्रीराम कथा का अमृत पान

देवास 15अप्रैल (चेतना न्यूज) प्रेस वार्ता में साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि
Read More

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन भाषा को बचाते हुए कला के संस्कार अगली पीढ़ी को
Read More

हमारे लिए संविधान किताब नहीं एक पवित्र ग्रंथ श्री वर्मा शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग जो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है कह रहे हैं कि मोदी जी की
Read More

भाजपा अजा मोर्चा ने मनाई डॉ. अंबेडकर जयंत

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव
Read More