चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

आरोपीगणों के कब्जे से 360 अल्प्राजोलम एवं 100 बोटल प्रतिबंधित सायरप डा रेड्डी बरामद

 प्रतिबंधित दवाईयां, नशा करने के लिये आपराधिक तत्वों को कई गुना दामों मे बेचते थे आरोपीगण आरोपीगण दवा सप्लाय के लिये करते थे

ऑटो रिक्शा का प्रयोग, घटना मे प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद बस ट्रेवल्स के जरिये भोपाल से इन्दौर बुलवाते थे नशीले पदार्थ

आरोपीगण लम्बे समय से प्रतिबंधित दवाओं की कर रहे थे सप्लाय

【नवीन मौर्य 】इन्दौर 【 चेतना न्यूज】 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों जैसे- बी काम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाईट्रावेट आदि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देश दिये गये। क्राईम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि तीन लोग एक आटो क्रमाँक एमपी 09 आर 8105 मे गुटकेश्वर मंदिर के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं अल्प्राजोलम एवं डा रेड्डी सायरप अवैध रूप से बेचने के लिये से खडे होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना सदर बाजार पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर घेराबंदी कर मुताबिक तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम (1) इमरान पिता कारी खान उम्र 36 साल निवासी म.नं. 122 शास्त्री कॉलोनी थाना सदर बाजार इन्दौर (2) इरफान पिता इकबाल उम्र 28 साल निवासी म.नं. 52 बंगला ग्रीन पार्क कालोनी चंदननगर इन्दौर एवं (3) अजहर पिता मेहमूद खान उम्र 24 साल निवासी गली नं 1 जूनारिसाला का होना बताया। उपरोक्त संदेहियों के ऑटो रिक्शा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 100 बोटल डा रेड्डी की सायरप तथा अल्प्राजोलम बीकाम टेबलेट 0.5 की कुल 360 टेबलेट बरामद हुईं। आरेापियों के कब्जे से बरामद डा रेड्डी की सायरप की प्रत्येक बोटल 100 एम एल की है जिसमे कोडिन फॉसफेट है उपरोक्त प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरेापपियों ने अवैध रूप से उपरोक्त दवाओं को व्यापार करना स्वीकार किया बाद आरोपियों का कृत्य धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट की परिधि में दण्डनीय पाये जाने से थाना सदर बाजार मे अपराध क्र 127/19 धारा 8/22स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया जाकर आरेापियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी इमरान ने पूछताछ पर बताया की वह इन्दौर के सदर बाजार क्षेत्र का मूल निवासी है तथा कक्षा 10 वी तक पढा है । आरोपी ने पूछताछ पर बताया की वह विगत एक साल से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवासयें बेचने का काम कर रहा है। आरोपीगण उपरोक्त दवाओं को 10 गुना तक की कीमत में आपराधिक तत्वों के लोगों को बेचते थें। आरोपी इमरान भोपाल से नशीली दवायें थोक मात्रा में बुलवाता था उसके कुछ बस ट्रेवल्स के कर्मचारियों से संपर्क होना ज्ञात हुये जिनके माध्यम से वह अवैघ नशीली दवायें बुलवाता था। आरोपी इरफान ने बताया कि वह रेडीमेड कपड़े बनाने का काम करता है तथा कक्षा 8वीं तक पढ़ा है। आरोपी इरफान कृष्णापुरा पुल के पास दुकान लगाता है तथा गत 4-5 सालों से अवैध नशीली दवाओं के खरीदी बिक्री का कारोबार कर रहा है। आरेापी पूर्व में अपने अन्य साथियों के साथ दवाई खरीदी बिक्री का काम करता था किंतु विगत एक साल से आरेापी इरफान, आरेपी इमरान के साथ काम करने लगा था। आरेापी इरफान स्वयं भी नशा करने का आदी है। आरोपी अजहर ने बताया कि वह ऑटो चलाता है तथा अवैध दवाओं की खरीदी बिक्री में आरोपी इमरान की मदद करता है। इमरान द्वारा भोपाल से बुलाये गये माल की डिलीवरी लेने के लिये भी आरोपी अजहर अपने ऑटो से जाता था। आरोपीगण क करहां कहां से माल लाते थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है, जिनसे उपरोक्त के संबंध में जानकारी ज्ञात होने पर बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।


Share News

ट्राफिक डीएसपी को एएसपी बनने पर दी बधाई

देवास। मस्जिद ए मोहम्मदी मुस्लिम पंचायत वार्ड क्र. 44 की ओर से सदर निसार शाह एवं हामिद मंसूरी एवं इरफान मंसूरी
Read More

राम ने सत्ता के लिए राज नहीं किया सत्ता में धर्म के साथ रामराज्य स्थापित किया -साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां

देवास 17 अप्रैल( चेतना न्यूज) चैत्री नवरात्रि पर कैलादेवी मंदिर में हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस राम नवमी के
Read More

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हर-घर संपर्क

रामलला की जय जयकार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर घर सम्पर्क देवास 16 (चेतना न्यूज)चैत्र नवरात्र की
Read More

हर घर सम्पर्क, घर घर सम्पर्क को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

देवास15अप्रैल (चेतना न्यूज) लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शंखद्वार से हर
Read More

साध्वी ऋतुम्भरा जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी शिष्या साध्वी सत्यप्रिया कराएंगी श्रीराम कथा का अमृत पान

देवास 15अप्रैल (चेतना न्यूज) प्रेस वार्ता में साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि
Read More

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन भाषा को बचाते हुए कला के संस्कार अगली पीढ़ी को
Read More

हमारे लिए संविधान किताब नहीं एक पवित्र ग्रंथ श्री वर्मा शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग जो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है कह रहे हैं कि मोदी जी की
Read More

भाजपा अजा मोर्चा ने मनाई डॉ. अंबेडकर जयंत

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव
Read More