चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा, अपहृत बच्ची का बलात्कार कर हत्या करने की घटना का, 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी, अपहृता के पडोस की झोपडी में ही रहता था। अपनी बच्ची के साथ खेलने वाली लड़की को ही बनाया था, आरोपी ने अपनी हैवानियत का शिकार।

सवांददाता【 नविन मौर्य】

इंदौर - 07 मई 【चेतना न्यूज़】- पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05/06 मई की दरम्यानी रात बीमा अस्पताल के पास कुष्ट सेवा समिति के खेत में झोपडी बनाकर रहने वाले आदिवासी दंपत्ति की चार साल की बच्ची का अपने माता पिता के पास सोते हुये अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। जिसके माता पिता ने थाने आकर सूचना दी थी कि जब दोनो पति पत्नि के साथ करीब 10.30 बजे बच्ची सो गई थी, करीब 2 बजे बच्ची का पिता सोकर उठा तो उसने देखा कि बच्ची वहां नही है आसपास तलाश किया नही मिलने पर थाना हीरानगर आकर रिपोर्ट किया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 362/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन वरुण कपूर द्वारा बताया गया की इस दर्दनाक तथा गंभीर घटना को चुनोती के रूप में लेते हुए पुलिस के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयाश करते हुए 24 घंटे में ही खुलाशा एवं आरोपी की गिरफ़्तारी की गयी। उक्त घटना एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई थी इसकी गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन वरूण कपूर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों कीे गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व मों युसुफ कुरेशी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 डॉ. प्रशान्त चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में तीन पुलिस टीमो का गठन कर अलग अलग टास्क देकर स्वयं भी मौके पर लगातार पतारसी कर एक विस्तृत अभियान प्रारम्भ किया गया। एडीजी वरूण कपुर ने बताया कि उक्त घटना के संज्ञान मे आतें ही लगभग 1-2 कि.मी. की परिधि मे सर्चिंग की गई जिसमें एसपी, एएसपी सीएसपी व तीन निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग 150-200 जवानों ने गहन सर्चिग की। जिसमें कुएं, बावडी, मैदान, खेत, खडंहर, भवन इत्यादि की विस्तृत सर्चिंग की गई, बाद मे कुएं की सर्चिग हेतु लाइट इत्यादि का प्रबधंन कर एसडीआरएफ की टीम को आमंत्रित कर, बालिका के शव को निकाला गया। इस सर्च में स्नाइपर डॉग की भी मदद लीगई। इस दौरान लगभग 120 संदेहियों को राउंडअप कर पुछताछ की गई। पुछताछ मे वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक प्रविधियों का प्रयोग किया गया। पुछताछ में एडीजी, एसएसपी, एसपी, एएसपी, सीएसपी, टीआई व एफएसएल व अन्य आधिकारियों के द्वारा गहन व विस्तृत पूछताछ कर अपराध का खुलासा करनें मे अपनी संपुर्ण ताकत झोक दी। पुलिस टीम द्वारा बच्ची को जीवित माननें की संभावनाओं को ध्यान मे रखतें हुए शहर के लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरें खंगालें गयें। सैकडों लोगों से पुछताछ की गई। पेपर प्रकाशन कराया गया, सोशल मिडिया का सहारा लिया गया, जगह-जगह फोटा चस्पा किये गये। घटना स्थल पर एफएसएल के विशेषज्ञ अधिकारियों का दल बुलाकर विस्तृत फांरेसिंक जांच कराई गई। विभिन्न साक्ष्य एकत्रीकरण मे वैज्ञानिक प्रविधियों व फोरेसिंक का प्रयोग किया गया। उक्त विस्तृत सर्च के परिणाम स्वरूप अपहृत बालिका का शव घटना स्थल के पास बने हुये कुएं से दिनांक 6 मई 2019 की देर शाम बरामद हुआ, शव के पंचनामा एवं पोस्ट मॉर्टम से बच्ची के साथ बलात्कार के साथ हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस की टीम द्वारा लगातारदिन-रात घटना स्थल एवं उसके आस पास रहने वाले करीब 200 संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तथा कुछ वैज्ञानिक परिक्षण भी किये गये जिससे आरोपी नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ ने पूछताछ से टूटकर अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा शराब के नशे में रात्रि में मां बाप के पास सो रही बच्ची को उठाकर पास में ही खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बच्ची उसे पहचान कर उसके बारे मे घर वालो को बता न दे इसलिये उसके गले में पहने हुये धागे तथा अपने हाथ से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को पास के ही कुएं में डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम पता - नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ उक्त प्रकरण काफी सामाजिक संवेदनाओं से जुडा हुआ था जिसमें इन्दौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर थाना स्तर के सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे हुये थे। जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी हीरानगर राजीव भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीरअरजरिया एवं थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणी पटेल एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों तथा प्र आर 2527 राकेश चौहान थाना हीरानगर जो कि आरोपी के निवास के थाने मे पदस्थ रहा है एवं उसकी स्थानीय बोली को काफी अच्छे से जानता व समझता है जिससे आरोपी से पूछताछ में काफी मदद मिली एवं इस जघन्य एवं संवेदनशील हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शव बरामद होने के 24 घंटो के अन्दर कर दिया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस हत्याकांड के खुलासे मे लगी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने का घोषणा की है।


Share News

ट्राफिक डीएसपी को एएसपी बनने पर दी बधाई

देवास। मस्जिद ए मोहम्मदी मुस्लिम पंचायत वार्ड क्र. 44 की ओर से सदर निसार शाह एवं हामिद मंसूरी एवं इरफान मंसूरी
Read More

राम ने सत्ता के लिए राज नहीं किया सत्ता में धर्म के साथ रामराज्य स्थापित किया -साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां

देवास 17 अप्रैल( चेतना न्यूज) चैत्री नवरात्रि पर कैलादेवी मंदिर में हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस राम नवमी के
Read More

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हर-घर संपर्क

रामलला की जय जयकार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर घर सम्पर्क देवास 16 (चेतना न्यूज)चैत्र नवरात्र की
Read More

हर घर सम्पर्क, घर घर सम्पर्क को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

देवास15अप्रैल (चेतना न्यूज) लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शंखद्वार से हर
Read More

साध्वी ऋतुम्भरा जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी शिष्या साध्वी सत्यप्रिया कराएंगी श्रीराम कथा का अमृत पान

देवास 15अप्रैल (चेतना न्यूज) प्रेस वार्ता में साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि
Read More

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन भाषा को बचाते हुए कला के संस्कार अगली पीढ़ी को
Read More

हमारे लिए संविधान किताब नहीं एक पवित्र ग्रंथ श्री वर्मा शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग जो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है कह रहे हैं कि मोदी जी की
Read More

भाजपा अजा मोर्चा ने मनाई डॉ. अंबेडकर जयंत

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव
Read More