चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से 25 व 26 अगस्त होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान की समीक्षा की
----- 
वैक्सीनेशन में देवास जिले को फिर से प्रदेश में टॉप पर लाना है- प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया
----------- 
जिले के 311 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 75 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी
--------
        देवास, 24 अगस्त 2021 【चेतनान्यूज】प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए प्रदेश सहित देवास जिले में 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्यानण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में गुगल मीट के माध्यम से कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम श्री महेंद्रसिंह कवचे, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सहित सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सभी नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुड़े।
ब्लॉक वाइस समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 वैक्सीनेशन महाअभियान की संबंधी बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने ब्लॉक वाइज समीक्षा की तथा वैक्सीनेशन के संबंध में सभी जानकारियां ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन ही एक माध्यम हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन महा अभियान की तैयारियों में कोई कमी न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। एक-एक व्यक्ति को डोज लगे इसका भी विशेष ध्यान रखें।  बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने सभी अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की जानकारी अपडेट करते रहें तथा शाम को जब पूरा वैक्सीनेशन हो जाएं तो उसकी टोटल रिपोर्ट भी अपडेट करें। वैक्सीनेशन महाअभियान को महत्वपूर्ण माने।
 प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि 25 एवं 26 अगस्त को प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आप सभी की सहभागिता से कोविड-19 की वैक्सीन की प्रथम डोज से छुटे हुए लोगों को वैक्सीन लग जाएं इसकी तैयारियों कर लें। उन्होंने कहा कि वे लोग जिनका द्वितीय डोज में नंबर आ गया है, उन्हें भी डोज लगाने का कार्य भी संपादित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीनेशन का कार्य जिले में लगातार अच्छे से किया जा रहा है। दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी टीम वर्क की तरह कार्य कर देवास जिले को प्रथम लाएं।
नागरिकों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील सरकार
       प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिये जो भागीरथी प्रयास किये वह किसी से छिपे नहीं हैं। कोरोना की जाँच से लेकर उपचार की जो व्यवस्थाएँ की गई, उससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हर नागरिक को मिल जाए, यह प्रयास राज्य की संवेदनशील सरकार ने किया है। इन प्रयासों में आम नागरिक के साथ धर्मगुरूओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, शहरी-ग्रामीण जन-प्रतिनिधियों के साथ समाज के हर वर्ग को आगे आकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करना चाहिए और समाज के छुटे हुए नागरिकों को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना चाहिए। 
जिले में 311 वैक्सीनेशन सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन
 बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले में सभी ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लॉक स्तर का नोडल बनाया गया है। यह अधिकारी ब्लॉक की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे। जिले में 311 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें देवास शहर 16 वैक्सीनेशन सेंटर तथा एक मोबाइल टीम भी शामिल हैं जिन पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवास शहर में वैक्सीनेशन में प्रथम डोज पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 311 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 75 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में प्रात: 7.30 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि ब्लॉकों तथा ग्रामीण अंचलों में भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाये गए हैं उनमें सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। आज सभी क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर वृहद मुनादी कराने का कार्य भी किया गया है। घर-घर पीले चावल देकर भी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिले में वैक्सीनेशन का कार्य निर्वाचन प्रणाली पर किया जा रहा है, जिससे वैक्सीनेशन के कार्य अच्छे से संपादित होगा।
सामाजिक संगठनों की ली बैठक
     कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सभी सामाजिग संगठनों, प्रबुद्धजनों तथा मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं व समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि वे इस वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करें। इस पर सभी संगठनों तथा समाज के प्रबुद्धजनों ने इस अभियान में हर संभव सहयोग देने की बात कही।


Share News

हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है-श्री सोलंकी

हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है-श्री सोलंकी अधिवक्ताओं से परिचर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्त
Read More

ट्राफिक डीएसपी को एएसपी बनने पर दी बधाई

देवास। मस्जिद ए मोहम्मदी मुस्लिम पंचायत वार्ड क्र. 44 की ओर से सदर निसार शाह एवं हामिद मंसूरी एवं इरफान मंसूरी
Read More

राम ने सत्ता के लिए राज नहीं किया सत्ता में धर्म के साथ रामराज्य स्थापित किया -साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां

देवास 17 अप्रैल( चेतना न्यूज) चैत्री नवरात्रि पर कैलादेवी मंदिर में हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस राम नवमी के
Read More

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हर-घर संपर्क

रामलला की जय जयकार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर घर सम्पर्क देवास 16 (चेतना न्यूज)चैत्र नवरात्र की
Read More

हर घर सम्पर्क, घर घर सम्पर्क को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

देवास15अप्रैल (चेतना न्यूज) लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शंखद्वार से हर
Read More

साध्वी ऋतुम्भरा जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी शिष्या साध्वी सत्यप्रिया कराएंगी श्रीराम कथा का अमृत पान

देवास 15अप्रैल (चेतना न्यूज) प्रेस वार्ता में साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि
Read More

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन भाषा को बचाते हुए कला के संस्कार अगली पीढ़ी को
Read More

हमारे लिए संविधान किताब नहीं एक पवित्र ग्रंथ श्री वर्मा शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग जो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है कह रहे हैं कि मोदी जी की
Read More