चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

कर्क राशि के सितारे इस बार उन्नतिदायक है,इस राशि का परमकारक ग्रह गुरु केन्द्र यानी चतुर्थ स्थान मे जनता,समाज पद वाहन की गारंटी दे रहा है,वरिष्ठ गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा,राज्य से कृपा प्राप्त होगी यदि आप किसी सामाजिक कार्य से जुड़े है जो समाज मे ज्ञान शिक्षा,धर्म और अध्यात्म से जुड़ा है तो निश्चित रूप से आपको इस वर्ष विशेष मान सम्मान व उन्नति मिलने वाली है,यदि आपके कोई गुरु है तो उनका आशीर्वाद ले साथ ही पुखराज रत्न अपनी तर्जनी अंगुली मे धारण करें। शनि ग्रह की स्थिति-इस वर्ष शनि महाराज आपके लिये छठे स्थान मे भ्रमण कर रहा है,जो की परम कारक है,रोग,ऋण शत्रु कम होंगे,व्यर्थ के कार्य से छुटकारा मिलेगा,ये समझ ले की इस वर्ष शनिदेव आपके लिये अत्यंत अनुकुल है। राहु केतु की स्थिति- राहु केतु इस समय लग्न और सप्तम भाव मे पहुंच चुके है,राहु लग्न स्थान मे व्यक्तित्व मे वृद्धि करेगा,मान सम्मान दिलायेगा,किसी अच्छॆ या बुरे कारण से प्रचार मिलने का योग,लेकिन सप्तम भाव का केतु जीवनसाथी,व्यापार मे साझीदार से कष्टों मे वृद्धि कर सकता है,इस समस्या का आपको सावधानी से निराकरण करना होगा,इस वर्ष आपको अपने पारिवारिक सहयोगी व्यापारिक मित्रगणों द्वारा अज्ञात उलझनों को सावधानीपूर्वक सुलझाना पड़ेगा।भगवान गणेश का पूजन करें,केतु ग्रह की वैदिक मन्त्रों के द्वारा शांति करवायें,किसी बटुक ब्रहाम्ण को धार्मिक दान आदि करें। महिलाओं के लिये-यह वर्ष इस राशि की महिलाओ के लिये मिला जुला फल देने वाला है,यदि आप अविवाहित है तो विवाह के योग बनेंगे,नौकरी रोजगार मे सफलता प्राप्त होगी,लेकिन यदि आप शादीशुदा है तो आपके जीवनसाथी की ओर से सामान्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा,इस समय आपको संयम व विवेक द्वारा कठिन समय को निकालना होगा,साझीदारी व्यापार के लिये यह समय ठीक नही,रोग,ऋण शत्रु का नाश होगा वरिष्ठ लोगो की कृपा होगी। व्यापारी वर्ग-इस राशि के व्यापारियों के लिये समय शुभ है,नवीन कार्यों का विस्तार होगा,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे विवाद का योग,आर्थिक ऋण से जुड़ी समस्या हल होगी,आर्थिक लेनदेन सामजिक स्थिति मे सुधार होगा,धन प्राप्ति आसानी से होगी,आपके कार्यों मे सरकार का सहयोग मिलेगा,नये कामों की शुरुआत भी हो सकती है,कामकाज मे वृद्धि के योग,वरिष्ठ लोगो की कृपा प्राप्त होगी,नई योजनाओं का विस्तार होने का योग है,समय शुभ है,इसका लाभ उठाए। कर्मचारी वर्ग-इस वर्ग के लिये यह वर्ष अत्यंत अनुकुल है,भाग्य से पदोन्नति के योग,स्वयं के कार्यक्षेत्र मे उन्नति और प्रतिष्ठा वृद्धि के योग,विवादों से दूर रहें अन्यथा छवि खराब हो सकती है,किसी पुराने प्रकरण मे निर्णय आपके पक्ष मे हो सकता है,महत्वपूर्ण कार्यों मे सफलता प्राप्त होगी,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे विशेष असफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थी वर्ग-इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष उन्नति के योग है,शनि का पंचम भाव से हटना शिक्षा के क्षेत्र मे बाधाओं के हटने जैसा है,पढ़ाई मे मन एकाग्र करें,सोशल मीडिया से दूरी बनायें अन्यथा व्यर्थ की परेशानी गले पड़ेगी,उच्च शिक्षा ले लिये किये गये प्रयास सफल होंगे। स्वास्थय- सप्तम भाव का केतु जोडो मे दर्द गुप्त रोग तथा अज्ञात बीमारियों से आपको पीडित कर सकता है,वैसे छठा शनि सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने मे समर्थ है इसीलिये चिंता की कोई बात नही किसी भी प्रकार की स्वास्थय सम्बंधी परेशानी मे शांति बनाये रखने तथा आहार विहार मे सुधार रखने से ही लाभ होगा,यह वर्ष आपके स्वास्थय को अत्यंत अनुकुल रखेगा,पुराने रोगों मे सुधार भी होगा। वास्तु और दिशा-इस राशि के लिये उत्तर और पूर्वोत्तर दिशा अत्यंत शुभ होती हैचौथा गुरु इस समय आपके लिये इस दिशा ले अनुकुल होने के संकेत दे रहा है पइस वर्ष आपके सभी ग्रह अत्यंत अनुकुल स्थिति मे है,सभी दिशाओं मे जाकर कार्य कर सकते हैआपके लिये समय विशेष लाभदायक है,दक्षिण पश्चिम दिशा मे भी आप सफल होकर लौटेंगे। पूजा पाठ,इष्ट आराधना-भगवान शिव भोलेनाथ तथा भगवान दत्तात्रेय साइँ बाबा सभी गुरुओं की पूजा आपको विशेष लाभ देंगी,इसके अलावा आप भैरवजी की भी विशेष पूजा करें। सिंह (5) इस बार यह राशि के शनि के अडैया प्रभाव मे है,कर्मक्षेत्र मे दिक्कतों का सामना हो सकता है,कानूनी,चिकित्सा सम्बंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा,कोर्ट कचहरी के मामलो मे जीत मिलेगी, केतु महाराज पंचम भाव मे उदर विकार,बुद्धि भ्रम शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे रुकावट दे सकता है,मित्रों से व्यवहार बना कर रखे,संतान की ओर विशेष ध्यान दें,राहु महाराज इस समय लाभ मे है,राहु व्यय स्थान से खर्च मे वृद्धि करेगा,छठे भाव का केतु रोग ऋण शत्रु को नष्ट करेगा,आपके गुप्त शत्रु नष्ट होंगे,यह केतु इस वर्ष आपकी सफलता का परचम लहरायेगा,कष्टों मे कमी होगी,गुरु ग्रह तीसरे भाव मे शुभ स्थिति मे है,पद,वाहन,सामाजिक ख्याति का लाभ,व्यक्तित्व,तथा भाग्य को उत्तम सहयोग प्रदान करेगा,आमदनी के स्त्रौत्र मे वृद्धि होगी,विवाह आदि मांगलिक कार्यों का योग आमदनी के साधन मे वृद्धि होगी ,शनि ग्रह का पंचम स्थान मे आना शिक्षा,संतान सम्बंधी कुछ कष्ट का संकेत देता है,जो वरिष्ठ गुरुजनों के सहयोग कम होगा,आर्थिक क्षेत्र मे कुछ संघर्ष का योग बनेगा,आर्थिक क्षेत्र मे संयम पूर्वक कार्य करें,वरिष्ठ लोगों की कृपा व मार्गदर्शन आर्थिक क्षेत्र मे विशेष मदद करेगी। महिलाओं के लिये-यह वर्ष इस राशि की महिलाओ के लिये मिला जुला फल देने वाला है,मांगलिक कार्यों के प्रबल योग, आप अविवाहित है तो विवाह के योग बनेंगे,यदि आप किसी प्रेम सम्बन्ध मे है तो प्रेम विवाह के प्रबल योग बन रहे है,नौकरी रोजगार मे सफलता प्राप्त होगी, बाहरी क्षेत्रों मे प्रवास का योग,इस वर्ष आपके गुप्त शत्रु ख़त्म होंगे,आपको अपने छिपे हुए शत्रु की चालों का पता समय से पूर्व ही मालूम हो जायेगा,जिसका आप बेहतरीन जवाब दे पायेंगे। व्यापारी वर्ग-इस राशि के व्यापारियों के लिये समय शुभ व अनुकुल है,नवीन कार्यों का विस्तार होगा,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे सफलता के योग,साझीदारी से जुड़े हुए कार्य मे आ रही परेशानी दूर होगी,नवीन सम्बंधों की वृद्धि का योग, आर्थिक ऋण से जुड़ी समस्या हल होगी,आर्थिक लेनदेन सामजिक स्थिति मे सुधार होगा,धन प्राप्ति,वित्तीय प्रबंधन मे थोड़ी दिक्कतों का योग,आपके कार्यों मे मित्रों का आपको विशेष सहयोग मिलेगा,नये कामों की शुरुआत भी हो सकती है,आर्थिक क्षेत्र मे अपने करीबी लोगो से मदद मिलेगी,कामकाज मे वृद्धि के योग,वरिष्ठ लोगो की कृपा प्राप्त होगी,नई योजनाओं का विस्तार होने का योग है,समय शुभ है,इसका लाभ उठाए। कर्मचारी वर्ग-इस वर्ग के लिये यह वर्ष अत्यंत अनुकुल है,विवादों का खात्मा होगा,भाग्य से पदोन्नति के योग,शत्रु पक्ष के षडयंत्र,रोग आदि से राहत मिलेगी स्वयं के कार्यक्षेत्र मे उन्नति और प्रतिष्ठा वृद्धि के योग,किसी पुराने प्रकरण मे निर्णय आपके पक्ष मे हो सकता है,कोई पुरानी जाँच या शिकायत का निपटारा आपके पक्ष मे होगा,महत्वपूर्ण कार्यों मे सफलता प्राप्त होगी,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे विशेष असफलता प्राप्त का योग,यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। विद्यार्थी वर्ग-इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र मे सामान्य कष्ट के योग है,शनि का पंचम भाव से भ्रमण शिक्षा के क्षेत्र मे सामान्य परेशानी के योग देता है,आलस्य ,विलासिता,प्रेम सम्बन्ध दोस्ती यारी आपके लिये संकटपूर्ण स्थिति खड़ी करेगा इन सबसे बचें यदि इस वर्ष आप बेहतरीन परिणाम चाहते है तो अन्यथा परिणाम प्रतिकूल हो सकते है,पढ़ाई मे मन एकाग्र करें,सोशल मीडिया से दूरी बनायें अन्यथा व्यर्थ की परेशानी गले पड़ेगी। स्वास्थय- इस वर्ष स्वास्थय की दृष्टि से आपको अनुकुल परिणाम प्राप्त होंगे,यदि आप शांत व एकाग्रचित्त रहेंगे किसी एक चिकित्सक पर भरोसा करेंगे तो आपकी बीमारी का निश्चित समाधान आपको मिलेगा,छठे भाव का केतु जोडो मे दर्द गुप्त रोग तथा अज्ञात बीमारियों से आपको मुक्त कर सकता है, छठा केतु सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने मे समर्थ है इसीलिये चिंता की कोई बात नही किसी भी प्रकार की स्वास्थय सम्बंधी परेशानी मे शांति बनाये रखने तथा आहार विहार मे सुधार रखने से ही लाभ होगा,यह वर्ष आपके स्वास्थय को अत्यंत अनुकुल रखेगा,पुराने रोगों मे सुधार भी होगा। वास्तु और दिशा-इस राशि के लिये उत्तर और पूर्वोत्तर दिशा अत्यंत शुभ होती है तीसरा गुरु इस समय आपके लिये उत्तर दिशा से अनुकुल परिणाम मिलने के संकेत दे रहा है पइस वर्ष आपके सभी ग्रह अत्यंत अनुकुल स्थिति मे है,सभी दिशाओं मे जाकर कार्य कर सकते हैआपके लिये समय विशेष लाभदायक है,दक्षिण पश्चिम दिशा मे भी आप सफल होकर लौटेंगे। पूजा पाठ,इष्ट आराधना-आपके इष्ट देवता भगवान विष्णु तथा हनुमानजी है इनकी सेवा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे,शनि सम्बंधित कष्टों से राहत के लिये आपको पीपल को दीपक भी लगाना चाहिये, भगवान दत्तात्रेय तथा गुरुओं की पूजा आपको विशेष लाभ देंगी,शनिवार को हनुमानजी की सेवा तथा सुंदरकांड का पाठ सभी संकटों से पार करायेगा। कन्या (6) इस बार यह राशि के शनि,के अडैया के प्रभाव आ चुकी है,राहु केतु इस समय लाभ और पंचम भाव आ चुके है,राहु लाभ स्थान आमदनी मे वृद्धि करेगा,आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है,पंचम भाव का केतु संतान,बुद्धि भ्रम जैसी तकलीफ दे सकता है आपको खानपान मे ध्यान देना होगा,अन्यथा उदर विकार भी सम्भव है ,दूसरे(धन)स्थान मे गुरु की स्थिति कुटुम्ब मे मांगलिक कार्य तथा आर्थिक स्थिति मे वृद्धि के संकेत दे रहा है,कुल मिलाकर 2018आपके लिये मिश्रित सफलता लेकर आयेगा,परिवार मे मांगलिक कार्य हो सकते है अविवाहितो के लिये विवाह सबंधि योग बन सकते है,घर मे कोई नया मेह


Share News

चेतना न्यूज़ पर करवा चतुर्थी पर विशेष मूहर्त ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

चेतना न्यूज़ पर करवा चतुर्थी पर विशेष मूहर्त ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

नवरात्रि के नो दिनों पर ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा का लेख

नवरात्रि के नो दिनों पर ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा का लेख 【चेतना न्यूज़】 पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर शनिवार 11
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर)
Read More

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 ,

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 देवास 8 सितम्बर 【चेतना न्यूज़】 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं
Read More

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा शनिवार 04 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा शनिवार 04 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

राशिफल 03 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

राशिफल 03 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

राशिफल

【राशिफल】 शनिवार 28 अगस्त 2021 【चेतनान्यूज】 (Aura Reading by Aura Scanning Device) विशेष टिप - गौ सेवा से लाभ , सामाजिक दूरी बनाये रखिये , जहां
Read More