चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

ई दिल्ली, 28 अप्रैल (chetnanews)| चीन की मोबाइल कंपनी ट्रैन्शन होल्डिंग्स भारत में पांचवीं सबसे बड़ी मोबाइल विक्रेता कंपनी बन गई है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, इस कंपनी के तीन ब्रांड-टेक्नो, आईटेल और इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। 

फीचर फोन के सेगमेंट में मोबाइल सेट की ब्रिकी में 17 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ आईटेल का दबदबा बना हुआ है। 

ट्रैन्शन इंडिया के मुख्य प्रबंध निदेशक मार्को मा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय अनुभव व विशिष्टता प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।"

वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टेक्नो के कारोबार में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 

ट्रैन्शन इंडिया ने हाल ही में अपना पहला सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन हॉट एस-3 लांच किया है। 

कंपनी का दावा है कि उसके नेटवर्क में भारत में 1.05 लाख खुदरा विक्रेता और 3,000 से ज्यादा साझेदार हैं। 


Share News