चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

कोलकाता, 28 मई (chetnanews)| राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के समीप 5.8 किलोग्राम भार वाले हाथीदांत के 24 टुकड़े बरामद किए हैं। एजेंसी ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई के अधिकारियों ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास से दो लोगों को धर-दबोचा और उनके कब्जे से हाथीदांत को जब्त कर लिया।

अधिकारियों ने इन दोनों को उस वक्त दबोचा जब पश्चिम बंगाल का रहने वाला सूरज कुमार दास असम के होजई जिले के निवासी बद्रूल हुसैन से हाथीदांत लेने वाला था।

विज्ञप्ति में कहा गया, दास साराघाट एक्सप्रेस में कोच परिचर के रूप में रेलवे के एक ठेका कर्मचारी के तौर पर काम करता है। 

दोनों से पूछताछ में पता चला है कि हुसैन ने होजई में एक व्यक्ति से हाथीदांत वाला पैकेज लिया था और वह उसे दास को सौंपने वाला था। दास को उसे नई जलपाईगुड़ी में दूसरे व्यक्ति को सौंपना था ताकि वह उत्तर बंगाल की सीमा के माध्यम से नेपाल तस्करी किया जा सके।

विज्ञप्ति में कहा गया, "वन्यजीव अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि कम से कम पांच वयस्क और उप-वयस्क हाथियों की हत्या के बाद इन दांतों को निकाला गया है। हाथीदांत होजई से निकाले गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि हाथियों को असम क्षेत्र के करबी एंग्लोंग में मारा गया हो।"

हाल ही में एक मामले में डीआरआई ने उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बस से 12.41 किलोग्राम हाथीदांत जब्त किया था। 
 


Share News