चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नेपल्स (इटली), 16 अक्टूबर (chetnanews)| इटली के क्लब नेपोली के मुख्य कोच कार्लो एनसोलोटी का कहना है कि फ्रांस के प्रतिभाशाली फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और भविष्य के सुपरस्टार हैं। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले एम्बाप्पे ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ इस वर्ष फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी महत्वपूर्ण गोल दागा था। 

'गोल डॉट कॉम' ने एनसोलोटी के हवाले से बताया, "एम्बाप्पे एक बेहतरीन और तेज खिलाड़ी हैं लेकिन आज के समय में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज हैं। उन खिलाड़ियों और एम्बाप्पे में सबसे बड़ा अंतर यह है कि वह एक ही समय पर तेज और प्रभावशाली हो सकते हैं।"

एनसोलोटी ने कहा, "वह युवा हैं और आने वाले कुछ वर्षो में सुपरस्टार बनकर उभरेंगे।"

नेपोली यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर के मुकाबले में पीएसजी से भिड़ेगा। 
 


Share News