चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

अहमदाबाद, 21 नवंबर (chetnanews)| प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में पिछले नौ मैचों से अजेय रही गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को दबंग दिल्ली ने मंगलवार को यहां जोन-ए के मुकाबले में 29-26 से शिकस्त दी। गुजरात लेग में मेजबान टीम की यह पहली हार है। इस सीजन गुजरात ने केवल दो मैच हारे हैं। 

इस मुकाबले में दिल्ली के लिए ईरान के रेडर मीराज सेख ने छह अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर रविंदर पहल ने चार अंक हासिल किए।

मेजबान टीम के लिए में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन तंवर (7) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक परवेश भेंसवाल (6) ने अर्जित किए। 

दर्शकों से खचाखच भरे द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दर्शकों का समर्थन मेजबान टीम को था, लेकिन दिल्ली ने भी अपने प्रदर्शन को गिरने नहीं दिया। सचिन तंवर ने गुजरात के लिए दो अंक अर्जित किए लेकिन मेहमान टीम पहले 10 मिनट 8-7 से आगे रही। 

दक्षिण कोरिया के रेडर डोंग ली ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच को 9-9 की बराबरी पर ला खड़ा किया और फिर मेजबान टीम ने 10-9 की बढ़त भी बना ली। 

इसके बाद, गुजरात पीछे नहीं हुई और पहला हाफ समाप्त होने पर स्कोर 13-11 से गुजरात के नाम रहा। 

मेजबान टीम ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी बढ़त बनाए रखी, लेकिन दिल्ली भी कुछ समय बाद वापसी करने में कामयाब रही। गुजरात के डिफेंस ने इस हाफ में भी मिला-जुला प्रदर्शन किया। हालांकि, परवेश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले मेजबान टीम 19-18 से आगे रही, लेकिन उसके चार खिलाड़ी ही मैट पर मौजूद थे। 

इसके बाद, दिल्ली ने गुजरात को ऑल आउट करते हुए मैच में 23-20 की बढ़त बना ली लेकिन सचिन ने मेजबान टीम की वापसी कराई और मुकाबला 26-26 से बराबर हो गया। हालांकि, सचिन मैच की अंतिम रेड पर आउट हो गए और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 
 


Share News