चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

पुणे, 18 जनवरी (chetnanews)| मेजबान महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 में गुरुवार को भी अपनी बादशाहत जारी रखी और अपने पदकों की संख्या में चार स्वर्ण पदकों का इजाफा और किया। यह चार स्वर्ण उसे अंडर-17 लड़के एवं लड़कियों तथा अंडर-21 पुरुष एवं महिलाओं की खो-खो स्पर्धा में हासिल हुए। हरियाण ने कबड्डी में अपना दम दिखाया और चार में से तीन वर्ग के सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

इन चार पदकों के साथ महाराष्ट्र के स्वर्ण पदकों की संख्या 68 हो गई है। उसके हिस्से 51 रजत और 62 कांस्य भी हैं। वह पदक तालिका में अभी भी शीर्ष पर है। दिल्ली को अभी भी अपने स्वर्ण पदक की संख्या को 50 के पार ले जाना बाकी है। उसके 47 स्वर्ण, 32 रजत और 44 कांस्य हैं। पदक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है जबकि हरियाणा 38 स्वर्ण, 36 रजत और 38 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

केरल ने दो रजत पदक हासिल किए। उसे यह दोनों पदक अंडर-21 में मिले। दिल्ली गर्ल्स अंडर-17 और आंध्र प्रदेश ब्वॉएज अंडर-17 ने भी रजत पदक अपने नाम किए। 

कबड्डी के फाइनल में हरियाण

हरियाणा ने कबड्डी के चार सेमीफाइनल मैचों में से तीन में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। उसे सिर्फ पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के सेमीफाइनल में मात मिली। 

हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 36 अंकों के अंतर से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना छत्तीसगढ़ से होगा जिसने उत्तर प्रदेश को तीन अंकों से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

अंडर-21 महिला वर्ग में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 32-26 से मात देते फाइनल में कदम रखा। फाइनल में उनका सामना हिमाचल प्रदेश से होगा। हिमाचल ने करीबी मुकाबले में महाराष्ट्र को 22-19 से मात दी। 

लड़कों के अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने 29-27 से जीत हासिल की तो वहीं दिल्ली ने दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा का सामना किया जहां हरियाणा ने 44-37 से जीत दर्ज की। 

पुरुषों के अंडर-21 टेनिस फाइनल में मनीष का सामना ध्रुव से : 

तीसरी सीड तमिलनाडु के मनीष ने अंडर-21 पुरुष वर्ग के टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल के नितिन सिन्हा को 6-3, 6-2 से मात दी। फाइनल में मनीष का सामना महाराष्ट्र के ध्रूव सुनिश से होगा। महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के परमवीर बाजवा को मात दे फाइनल में प्रवेश किया है। ध्रूव ने परमवीर को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से परास्त कर फाइनल में कदम रखा। 

अंडर-17 गर्ल्स में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की प्ररेणा विचारे और आंध्र प्रदेश की लक्ष्मी रेड्डी आमने-सामने थीं। इस मैच में कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन प्ररेणा ने 7-5, 6-4 से मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका सामना गुजरात की प्रियंशी भंडारी से होगा। प्रियंशी ने महाराष्ट्र की गार्गी पवार को 6-2, 6-2 से मात दी। 

अंडर-21 महिला युगल वर्ग में तेलंगाना की रश्मिका और हुमेरा शेख ने फाइनल में आसानी से प्रवेश किया। इस जोड़ी ने तमिलनाडु की के. बालासुब्राम्ण्यम और साई अवंती की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से मात दी। फाइनल में तेलंगाना की जोड़ी का सामना गुजरात की जील देसाई और वेदेही चौधरी की जोड़ी से होगा जिन्होंने तेलंगाना की ही साई दीप्या और अदिति अरी की जोड़ी को सेमीफाइनल में 6-0, 6-2 से हराया। 

गर्ल्ड अंडर-17 हॉकी फाइनल में झारखंड का सामना हरियाणा से :

झारखंड ने अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में हॉकी के सेमीफाइनल में 0-3 से पिछड़ने के बाद ओडिशा को 4-3 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

फाइनल में झारखंड का सामना हरियाणा से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल कर फाइनल की राह तय की। 

झारखंड शुरुआती 23 मिनट में ही 0-3 से पीछे थी लेकिन दूसरे हाफ में उसने दमदार वापसी करते हुए 28 मिनट के भीतर तीन गोल कर बराबरी की। मैच समाप्त होने को था और उससे कुछ देर पहले झारखंड ने गोल करते हुए जीत हासिल की।

दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 4-0 से हराया। 
 


Share News