चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

सागर22 जुलाई 【चेतना न्यूज़】 न्यायालय- श्रीमान भारत सिंह कनेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर के न्यायालय नें आरोपी पप्पू उर्फ प्रदीप पिता दीना अहिरवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिंरोजा, धर्मेन्द्र पिता हुकुम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी पामाखेड़ी, संतोष पिता चेतू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम सोठिया जिला सागर म.प्र. की अदालत ने जेल भेजा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उभय पक्ष को सुना गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना गोपालगंज के अपराध क्रमांक 275/20, 268/20, 282/20, 289/20, धारा 379 भादवि के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय-श्रीमान भारत सिंह कनेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर के न्यायालय में आरोपीगण को पेष किया गया। उक्त आरोपीगण सागर की विभिन्न जगहों (जैसे- न्यायालय परिसर, जिला चिकित्सालय एवं बीएमसी परिसर, बस स्टेंड) से मोटर साईकिल चुरा कर ले जाते थें। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण का रिमाण्ड स्वीकार कर जेल भेजा गया। सौरभ डिम्हा मीडिया प्रभारी/ जिला लोक अभियोजन जिला सागर


Share News