चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

चेन्नई, 13 जून (चेतना न्यूज़)| फिल्मकार विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' की कन्नड़ रीमेक की अभिनेत्री पारुल यादव ने कहा कि रानी मेहरा की कहानी को हर भाषा में कहा जाना चाहिए, जिससे भारत के हर घर की लड़की इसे खुद से जोड़ पाएगी। 

पारुल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

कंगना रानौत ने फिल्म 'क्वीन' में रानी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के कन्नड़ रीमेक का शीर्षक 'बटरफ्लाई' है। 

पारुल ने  कहा, "जब मैंने क्वीन देखी तो मैंने खुद से पूछा कि मुझे यह किरदार क्यूं मिला है। मैं इसके कन्नड़ रीमेक का हिस्सा बनकर प्रसन्न हूं। दुर्भाग्यवश रानी की कहानी हर भारतीय घर में मिल जाएगी। यह बहुत दुख की बात है कि कई महिलाओं को अपनी जिंदगी में इस तरह के दौर से गुजरना पड़ता है।"

रानी के किरदार और दर्शकों की एक बड़ी संख्या के बीच उसकी कहानी को पहुंचाने की जरूरत ने पारुल को इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए राजी किया।

उन्होंने कहा, "यह एक महान चरित्र है, रानी की तरह। ऐसी स्थिति का बहुत सी भारतीय महिलाएं सामना करती हैं और उन्हें खुद को प्रेरित करने के लिए ऐसी कहानी की आवश्यकता है जो सभी बाधाओं के खिलाफ खड़े होने और जीवन में विकसित होने की प्रेरणा देती है।"

इस फिल्म में एमी जैक्सन भी होंगी, जो 'क्वीन' में लीजा हेडन के किरदार को निभाएंगी।
 


Share News