चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नई दिल्ली, 2 जुलाई (चेतना न्यूज़ )| जागरण फिल्मोत्सव (जेएफएफ) के आठवें संस्करण का शनिवार को दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 'द फकीर ऑफ वेनिस' फिल्म से आगाज हो गया। पांच दिवसीय फिल्मोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में लगभग 100 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस दौरान जेएफएफ का डाक टिकट भी जारी किया गया। इस समारोह में दर्शकों को हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विदेशी फिल्मों से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। समारोह में मोरक्को को विशेष देश का दर्जा दिया गया है। इस दौरान मोरक्को की कई लोकप्रिय फिल्में दिखाई जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर और भारत में मोरक्को के राजदूत मोदम्मद मालिकी ने समारोह का उद्घाटन किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, "फिल्में समाज का आईना होती हैं और इस तरह के फिल्मोत्सव के जरिए लोगों को विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होने का मौका मिलता है।"

ऋषि ने कहा, "मैं इस फिल्मोत्सव का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। मैंने करियर के शुरुआती दौर में केवल नाच-गाने वाली फिल्में कीं, अभिनय की शुरुआत तो अब की है। यह फिल्मों के बारे में बात करने का अच्छा मंच है।"

पहले दिन की शुरुआत अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और अनु कपूर अभिनित फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' से हुई। इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का दूसरा ट्रेलर भी दिखाया गया। कार्यक्रम में श्रीदेवी अपने फिल्म के प्रचार के लिए आने वाली थी, परंतु ऐन मौके पर वह नहीं पहुंच सकीं।
 


Share News