चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

टोरंटो, 19 सितंबर (चेतना न्यूज़)| अमेरिकी फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टिफ) में शीर्ष पुरस्कार 'पीपुल्स च्वाइस' जीता है। 

ऑस्कर अवार्ड विजेता मार्टिन मैकडोनाग निर्देशित यह फिल्म एक मां के क्रोध के बारे में है, जो अपनी बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के विफल रहने पर अवसाद में है। 

फिल्में 'द शेप ऑफ वाटर' और 'आई, टोन्या' इस साल महोत्सव में सुर्खियों में बनी रहीं। 

इस महोत्सव में पुरस्कार जीतने वाली ज्यादातर फिल्में ऑस्कर भी जीतती हैं। 

ऑस्कर जीतने वाली इन फिल्मों में 'स्लमडॉग मिलिनेयर', '12 इयर्स अ स्लेव' और 'द किंग्स स्पीच' भी शामिल हैं। 

इस फिल्मोत्सव में पिछले साल पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'ला ला लैंड' 14 श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामांकित हुई थी। 

सात से 17 सितंबर तक चले टोरंटो फिल्मोत्सव में 475,000 सिनेप्रेमी शामिल हुए। इसमें 74 देशों की 256 फीचर फिल्में और 84 लघु फिल्में दिखाई गईं। 

महोत्सव में दिखाई गई भारतीय फिल्मों में अनुराग कश्यप की 'ब्रालर', हंसल मेहता की 'ओमेर्टा', प्रियंका चोपड़ा के बैनर तले बनी 'पाहुना', रीमा दास की 'विलेज रॉकस्टार्स' और बोर्निला चटर्जी की 'द हंग्री' शामिल हैं।

भारतीय कलाकारों से सजी अंतर्राष्ट्रीय फिल्में जैसे 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' (अली फजल) और 'व्हाट विल पीपुल से' (आदिल हुसैन और एकावली खन्ना) भी महोत्सव में प्रदर्शित हुईं। 
 


Share News