चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

इस्लामाबाद, 2 अक्टूबर (चेतना न्यूज़) पाकिस्तान व अफगानिस्तान राजनीतिक प्रक्रिया में सहायक व क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी शांतिपूर्ण वातावरण हासिल करने के लिए काम करने पर सहमत हुए हैं। एक सैन्य बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बीते नवंबर में पद संभालने के बाद रविवार को पहली बार अफगानिस्तान का एक दिवसीय दौरा किया। बाजवा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बातचीत की, जिस दौरान वे इस पर सहमत हुए। बयान में कहा गया, "क्षेत्र में शांति व स्थिरता लाने के लिए मतभेद दूर करने, संकट की स्थितियों के प्रबंधन व सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय प्रक्रिया विकसित करने के लिए कई स्तरों पर नियमित व केंद्रित वार्ता पर भी सहमति बनी।" अपने बयान में गनी ने कहा कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान मित्र देश हैं और दोनों साथ मिलकर स्थायी शांति व स्थिरता कायम करने की दिशा में काम करेंगे। बाजवा ने अफगान सुरक्षा बलों के क्षमता निर्माण व प्रशिक्षण सहित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझा हित हासिल करने के लिए पाकिस्तान के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।


Share News