चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

बीजिंग, 16 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग से चार्टर्ड उड़ान से 66 जिराफ रविवार को चीन के हेनान प्रांत पहुंचे। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिराफों के इस दल में 14 नर और 44 मादाएं हैं और इनकी औसत आयु दो साल है। इस नस्ल के वयस्क जिराफ 5.2 मीटर तक लंबे हो सकते हैं।

इन पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इन्हें 45 दिन तक जियाओजुओ शहर में रखकर माहौल के अनुकूल बनाया जाएगा और इसके बाद चीन के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद प्राणि उद्यानों में भेज दिया जाएगा जहां लोग इन्हें देख सकेंगे।

बीते साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका से 63 जिराफ हेनान प्रांत के जेंगजोऊ पहुंचे थे।
 


Share News