चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

कलेक्टर आशीष सिह आए बागली लेकिन समस्या जस की तस देवास ,22 नवम्बर 【चेतना न्यूज़】बागली को देवास जिला कलेक्टर आशीष सिह बागली विकासखंड की ग्राम पंचायतों में दौरा कर गए बागली नगर पंचायत एवं हाटपिपलिया नगर पंचायत से गुजरे लेकिन यहां की समस्याओं से रूबरू नहीं हुए यहां के बाशिंदों का कहना है कि समस्या तो नगरी निकाय में अधिक रहती है किंतु यह दौरा । औपचारिकता बनकर रह गया हाटपिपलिया नगर पंचायत में भी कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही है अधिकारी वर्ग नगर पंचायत पर ध्यान नहीं दे रहे इसकी पीडा वहां के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीनीधी बाबूलाल धोसरीया ने देवगड जाकर बताई वही बागली से गुजरे लेकीन रुके नही अफसोस रहा जबकि बागली में मूलभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा तीनों परिस्थिति भयंकर बिगड़ी हुई है वर्तमान में बागली में शिक्षा स्तर को लेकर खबर है कि बागली उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य निलंबन के चलते विगत कई दिनों से उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विहीन है वही मॉडल स्कूल जहां पर बाहर से आकर छात्र-छात्राएं अध्यापन कार्य कर रहे हैं वह स्कूल भी पूरी तरह शिक्षक के अभाव में शून्य शैक्षणिक गतिविधि में शामिल है स्वास्थ्य संबंधी बागली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 डॉक्टरों की नियुक्ति है किंतु पांच अन्य कारणों से बागली से प्रथक है शेष दो चिकित्सक भी महिला होने के कारण पर्याप्त समय नहीं दे पा रही वही सुरक्षा संबंध में बड़ी पोल सामने आई है यहां के तात्कालिक टीआई सुजीत तिवारी को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है यहां भी प्रभार के भरोसे थाना चल रहा है तीनों व्यवस्थाएं चरमरा गई है अराजकता का माहौल बागली में बन रहा है ऐसे में कोई बड़ी घटना घट जाए तो बागली वासी निश्चित बड़ी हानि को सहन करने के तरीके सोच रहे हैं लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह उचक निरीक्षण नहीं था सुनियोजित निरीक्षण था इसमें बागली एवं हाटपिपलिया को जानबूझ कर छोड़ा गया क्या जिला के मुखिया ऐसे होते हैं कि दौरा करने पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए पिपरी सेक्टर के लोग भी कह रहे थे कि हमारे यहां जिला के मुखिया कब आएंगे वह भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वहां भी समस्या है बड़े पैर पसार रही है दौरा यदि हो तो पूरी विकासखंड का सुनियोजित हो तो समस्या सामने दिखेगा समस्या सामने नहीं आएगी सुनील योगी


Share News