चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

मेलबर्न, 15 जनवरी (चेतना न्यूज़)| स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि चोटिल होने के लिए खिलाड़ी खुद ही जिम्मेदार होते हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत सोमवार से हो रही है। रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए फेडरर ने यह बात कही। 

हाल ही में खिलाड़ियों की चोटों के मामले में टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा कुछ प्रयास किए जाने की बात से फेडरर ने साफ इनकार कर दिया। 

फेडरर ने कहा, "अंत में देखा जाए, तो चोटों के लिए कौन जिम्मेदार होता है? मुझे लगता है कि खिलाड़ी। मैंने अपने जीवन में हजारों मैच खेले हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान में काफी भाग्यशाली रहा।"

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने कहा, "कभी-कभी आपको समय निकालकर अपनी टीम से इस बारे में बात करनी चाहिए। जैसे अगले तीन माह कैसे काम करना है या अगले साल और अगले दिन के बारे में भी।"

फेडरर ने कहा, "हर चीज की पूरी योजना बनाना जरूरी है। मुझे लगता है कि अगर चोटिल होने से बचना है, तो इसकी जरूरत है।"

आस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में फेडरर का सामना मंगलवार को स्लोवानिया के एलियाज बेदेने से होगा। 
 


Share News