चेतना न्यूज़

  खबरों का सच
नई दिल्ली, 1 फरवरी (चेतना न्यूज़)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकार बहुमूल्य धातु सोने को एसेट क्लास के तौर पर विकसित करने के लिए व्यापक स्वर्ण नीति बनाएगी। सरकार स्वर्ण नीति बनाने की योजना बना रही है, ताकि इस उद्योग में मानक नियम तय किए जा सकें। केंद्रीय बजट 2018-19 में जेटली ने कहा, "सरकार उपभोक्ता के अनुकूल और देश में सोने के आदान-प्रदान को विनियमित करने के लिए व्यापार योग्य प्रणाली स्थापित करेगी।" सरकार की स्वर्ण मुद्रीकरण योजना की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसे इस रूप से फिर से तैयार किया जाएगा कि लोग बिना दिक्कत के गोल्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकें। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने कहा, "सरकार की स्वर्ण को एक एसेट श्रेणी में स्थापित करने के लिए नीति बनाने की घोषणा पहली बार की गई है।" उन्होंने कहा, "स्वर्ण के आदान-प्रदान को विनियमित करने की योजना सोने के मूल्यवर्धित एसेट बनाने की दिशा में असाधारण कदम है। स्थिर नीति व निष्पक्ष व प्रभावी व्यापार बाजार जरूरी पारदर्शिता व स्थिरता लाएगी।"

Share News