चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नई दिल्ली, 16 फरवरी (चेतना न्यूज़ )| भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. सतीश दुबे द्वारा जारी रिपोर्ट में एक ऐसे अस्थाई डायग्नोस्टिक उपकरण को सामने लाने का दावा किया गया है जो कि दर्जन भर डायग्नोस्टिक परीक्षण स्ट्रिप्स पढ़ने के साथ ही लैब की जांचों की तुलना में 99.12 फीसदी तक समानता दर्शाता है। इस उपकरण को बंगलुरु स्थित एक मेडिकल डायग्नोस्टिक फर्म 'इनिटो' द्वारा विकसित किया गया है। इनिटो का कहना है कि उसने मंहगे परीक्षण उपकरण के समान प्रदर्शन कर परिणाम देने वाले एक छोटे और सस्ते उपकरण को विकसित करने में सफलता पाई है। यह खोज मेडिकल डायग्नोस्टिक्स के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोलती है क्योंकि इस उपकरण से लोग घर में ही मेडिकल डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री की सुविधा ले सकेंगे।

कहा गया है कि इस तकनीक के तहत उपकरण को स्मार्टफोन से जोड़कर दर्जनों डायग्नोस्टिक जांचें की जा सकती हैं। इसे संतान की आकांक्षा रखने वाले दम्पतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जल्द ही इस उपकरण में डाइबिटीज, थाइरॉइड तथा विटामिन डी के परीक्षण की सुविधा भी जोड़ी जाएगी। 

इनिटो के सह संस्थापक वरुण एवी ने कहा, "एक 100 गुना अधिक कीमत वाले और 10 गुना अधिक वजन वाले उपकरण (स्ट्रिप रीडर) के स्तर के परिणाम इनिटो जैसी एक छोटी सी और चलायमान उपकरण से हासिल करना अत्याधुनिक तकनीक का स्पष्ट प्रमाण है।"

इस उपकरण का मूल्य 3,195 रुपए है तथा इसे इनिटो की वेबसाइट या अमेजन की साइट से खरीदा जा सकता है। यह जल्दी ही दवाई की दुकानों पर भी उपलब्ध होगा।
 


Share News