चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

कोलकाता, 5 मार्च (chetnanews)| मौजूदा विजेता एटीके ने रविवार को अपने घर साल्ट लेक स्टेडियम में होरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के आखिरी लीग मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से मात देते हुए सीजन का अंत जीत के साथ किया। 

इस सीजन में दोनों टीमों का खेल बेहद निराशाजनक रहा और इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश सीजन का अंत 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर करने से बचने की थी। इस कोशिश में एटीके सफल रही और वह सीजन के अंत में 18 मैचों में चार जीत, 10 हार और चार ड्रॉ से 16 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही। 

वहीं नार्थईस्ट ने 18 मैचों में तीन जीत, दो ड्रॉ और 13 हार से 11 अंकों के साथ लीग का अंत 10वें स्थान पर रहते हुए किया। एटीके से इस सीजन में इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी, वह दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस बार वह पुरानी कहानी नहीं दोहरा पाई। 

अगर बात की जाए इस मैच की तो दोनों टीमों ने बराबरी का खेल खेला लेकिन, एटीके शुरुआती मिनट में हासिल की गई बढ़त को बनाए रखने में किसी तरह सफल रही। मेहमान टीम ने हालांकि कुछ अच्छे और आसान मौके बनाए, लेकिन उसके खिलाड़ी उन मौकों को भुना नहीं पाए। अगर नार्थईस्ट इन मौकों को भुना पाती को वह जीत के साथ लीग का अंत करती। 

मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमें किसी भी तरह मौके नहीं बना पा रही थीं। इसी बीच इस मैच में एटीके के कप्तान और प्लेयर मैनेजर के तौर पर मैदान पर उतरे रोबी कीन ने 10वें मिनट में मिले पहले मौके को बखूबी भुनाया और मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 

कीन ने यह गोल कोरोन थॉमस की मदद से किया। थॉमस ने कीन को बॉक्स के अंदर पास दिया और इस दिग्गज खिलाड़ी ने मात्र पैर के इशारे से गेंद को नेट के दाएं कोने में डाल अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 

14वें मिनट में नार्थईस्ट के मास्केवरा ने गोल कर दिया था, लेकिन वह ऑफ साइड करार दे दिए गए। 17वें मिनट में एटीके के पास दूसरा गोल करने का मौका था। अनवर अली ने गेंद शिबोंगाकोंके मबाता को दी जो गेंद को सीधे गोलकीपर के हाथों में खेले बैठे। 

यहां से एटीके ने रक्षात्मक खेल खेला और अपनी बढ़त को बनाए रखने का प्रयास किया और इसी कारण उसकी आक्रमण पंक्ति सुस्त नजर आई। इसी बीच एटीके के डिफेंस को 36वें मिनट में मेहमान टीम के मास्केवरा ने छका दिया था। वह बॉक्स में गए और गोलकीपर को छकाने की कोशिश की, लेकिन एटीके के गोलकीपर सोराम पोइरेई ने किसी तरह मास्केवरा से यह आसान सा मौका छीन लिया। यहां मास्कवेरा जल्दबाजी न करते हुए थोड़ा धैर्य रखते तो नार्थईस्ट बराबरी कर सकती थी। 

दोनों टीमें गोल करने की कोशिशों में तो लगी थी, लेकिन अंजाम तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पा रही थीं और पहले हाफ का अंत एटीके ने 1-0 के स्कोर के साथ किया। 

दूसरे हाफ में आते ही कीन ने एक और मौका बनाया। कीन ने शिबोंकोंक को गेंद दी, लेकिन वह गेंद को बाहर खेल बैठे। नार्थईस्ट के लिए एक और बार बड़ा और आसान मौका मास्केवरा ने बनाया। 53वें मिनट में उन्हें एक बार फिर वन टू वन गोल करने का मौका मिला, लेकिन इस बार भी वह इसे आसानी से गंवा बैठे। 

62वें मिनट में मेहमान टीम को कॉर्नर मिला, हालांकि यह कॉर्नर सफल नहीं हो सका और एटीके के मबाता ने काउंटर किया। वह अकेले गेंद लेकर हाफ से दौड़ पड़े और बॉक्स में जाकर किक लगाई लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के काफी करीब से बाहर चला गया। 

गोल होता न देख नार्थईस्ट के कोच अव्राम ग्रांट ने कुछ बदलाव किए। उन्होंने 69वें मिनट में पिंटो के स्थान पर टीम के स्टार खिलाड़ी मासिंहो को उतारा। इस सीजन नार्थईस्ट के सबसे दमदार खिलाड़ी रहे मर्सिंहो को 72वें मिनट में फ्री किक के माध्यम से गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका प्रयास व्यर्थ चला गया। 

यहां से दोनों टीमों के बीच ज्यादा कुछ हो नहीं रहा था। खेल समय के साथ बोरिंग और नीरस होता जा रहा था। इसी बीच एटीके ने 81वें मिनट में जेक्विंहा के स्थान पर रोबिन सिंह को उतारा। एटीके ने यहां पूरा जोर सिर्फ समय गंवाने पर लगाया ताकि वह अपनी बढ़त को बनाए रख सकें। इसमें वो कामयाब भी रही। 


Share News