Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: क्या आप भी काफी समय से सैमसंग का कोई प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन आपके लिए एक शानदार डील लेकर आया है। जी हां, इस समय गैलेक्सी S25 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा अभी सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस डिवाइस को अभी सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फोन पर कुछ खास बैंक और कैशबैक ऑफर भी मिल रहे हैं।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ इस डिवाइस की कीमत को और भी कम हो जाती है। आपको बता दें कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे दमदार डिवाइस है, जिसके अंदर आपको Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलता है। साथ ही कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी जबरदस्त है। आइए सबसे पहले इस फोन पर मिलने वाली डील पर एक नजर डालते हैं…
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग ने इस फोन को 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब आप इसे बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 1,04,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी देखा जाए तो फोन पर लगभग 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर कुछ कैशबैक ऑफर और बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके चलते आप फोन को और भी सस्ता खरीद सकते हैं।
OnePlus 13 Pro Launched: IP69 Waterproof, 180MP Camera, 12GB RAM & 8000mAh Battery at Just ₹14,990!
बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ इस फोन पर ₹1500 तक की छूट मिल रही है। कंपनी फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ₹2000 तक का डिस्काउंट दे रही है। जबकि Yes बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ ₹1000 की छूट मिल रही है। इसी तरह, BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ आप फोन पर ₹1250 की छूट ले सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन
डिवाइस में आपको 6.9-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है। बेहतर विजुअल और इंटरैक्शन के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सिस्टम है जिसमें अल्ट्रा-हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी के लिए 200MP का प्राइमरी सेंसर और बड़े शॉट्स लेने के लिए 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा और पोर्ट्रेट और जूम फोटोग्राफी के लिए 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फ्रंट में 12MP का कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।