Bihar Mausam Alert: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Mausam Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। IMD ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में मौसम सुहावना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई तक बिहार के 16 जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 22 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में अगले 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। इसके अलावा इन जिलों में मेघगर्जन और ठनका गिरने की भी संभावना है।

इन 16 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले 24 घंटे के दौरान बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, अरवल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Bihar Mausam Alert
Bihar Mausam Alert: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

इन 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट

वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कुल 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया कि आने वाले 24 घंटे के दौरान वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और सुपौल जिला में 30 से 40 की गति से हवा चलेगी. इसके अलावा इन जिलों में मेघगर्जन और बारिश की संभावना है।

आने वाले 20 और 21 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश

वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को बिहार के वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. इसके अलावा इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है।

👉 अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो पोस्ट को शेयर करना न भूलें!🔔 ऐसी ही अपडेट्स के लिए ChetnaNews.in को रोज़ाना विज़िट करें।

Subhash

I am Subhash Yadav, founder & editor of ChetnaNews.in. From the beginning, I have been writing and managing this news website, covering the latest updates on education, jobs, business, lifestyle, and current affairs.
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment