BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Out: जारी हुआ बीपीएससी DSO/AD आंसर की, मात्र दो सेकंड में ऐसे करें डाउनलोड

BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती परीक्षा 2025  (BPSC DSO/AD Answer Key 2025) की आंसर की जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर (BPSC DSO/AD Answer Key) सकते हैं। वही इस पोस्ट में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है। आप बीपीएससी डीएसओ व एडी की आंसर की डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया देख सकते है।

BPSC DSO/AD Answer Key 2025: कब हुई थी परीक्षा

बता दें डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। वही परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 47 डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां कैटेगिरी वाइज पदों का विभाजन किया गया है।

अब Answer Key जारी हो गया है तो आप सभी अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Download: मात्र दो सेकंड में ऐसे करें डाउनलोड

आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें–

  • सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर जाकर BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Download लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें। और सबमिट करें
  • इसके बाद Answer Key आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेक्सटॉप पर सेव कर लें। और अब इसे पूरा चेक कार्बसकते है।

Useful links 

Answer Key Download  Click Here (general studies)
Official website  Click Here 

आंसर पर की जाएगी समीक्षा

अगर आपको लगता है कि किसी सवाल या सवाल का जवाब गलत है तो आप इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को एक से दो दिन का समय दिया गया है। एक्सपर्ट द्वारा प्रश्न व उत्तर पर समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी।

Subhash

I am Subhash Yadav, founder & editor of ChetnaNews.in. From the beginning, I have been writing and managing this news website, covering the latest updates on education, jobs, business, lifestyle, and current affairs.
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment