---Advertisement---

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन झेल चुके Brendan Taylor की वापसी, Zimbabwe vs New Zealand टेस्ट में मिल सकती है जगह

By: Subhash

On: Wednesday, July 30, 2025 10:32 PM

Follow Us
---Advertisement---

Sports Desk | नई दिल्ली – एक लंबे इंतज़ार के बाद ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor Comeback) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी तय हो गई है। ICC द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के बैन के बाद अब उन्हें Zimbabwe vs New Zealand Test Series 2025 के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।

Brendan Taylor News Today: 7 अगस्त से दोबारा मैदान में दिख सकते हैं टेलर

Brendan Taylor comeback news के मुताबिक, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। ये मुकाबला 7 अगस्त 2025 से Bulawayo में खेला जाएगा।
टेलर अब 39 साल के हो चुके हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सीधी Playing XI में वापसी होगी।

ICC Ban Reason: फिक्सिंग की जानकारी छिपाने पर लगा था प्रतिबंध

क्यों लगा था बैन?

ब्रेंडन टेलर को 2022 में ICC Anti-Corruption Code के तहत सस्पेंड किया गया था।
उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के प्रयास की सूचना समय पर ICC को नहीं देने के कारण 3.5 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा।

IND vs PAK Legends Match Cancelled – जानिए क्यों सेमीफाइनल में नहीं भिड़ेंगे दिग्गज

टेलर ने बैन लगने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी।

“मुझे उम्मीद नहीं थी कि सीधे Playing XI में वापसी होगी” – Brendan Taylor

ब्रेंडन टेलर ने ESPN Cricinfo को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

“मैंने ट्रेनिंग नहीं छोड़ी। मुझे लगता था कि मुझे टीम में जगह पाने के लिए फिर से बहुत लंबा सफर तय करना होगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने मुझ पर भरोसा जताया।”

Brendan Taylor International Career Stats: आंकड़े भी कमाल के हैं

Brendan Taylor के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालिए:

फॉर्मेट मैच रन शतक अर्धशतक औसत
टेस्ट 34 2320 6 12 36.25
वनडे 205 6684 11 39 35.55
टी20I 45 934 0 6 23.94

क्या टेलर की वापसी से Zimbabwe को मिलेगा मजबूती का सहारा?

टेलर के अनुभव का फायदा Zimbabwe Cricket Team को निश्चित रूप से मिलेगा। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, अगर टेलर रन बनाते हैं, तो ये symbolic redemption होगा – मैदान पर प्रदर्शन से वापसी का सबूत।

Social Media पर फैन्स का रिएक्शन:

“He’s back! Brendan Taylor is the man we missed in red-ball cricket!”

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment