अब घर बैठे ऑनलाइन बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, 2025 का सबसे आसान तरीका – Driving Licence Online Apply

Driving Licence Online Apply: अब आप घर बैठे भी अपना खुद से Driving Licence बना सकते है। यदि आप बालिक (18+) उम्र के भारतीय नागरिक है। Online के माध्यम से ये सुविधा उपलब्ध है। तो कैसे करें Apply आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस, और क्या क्या document लगेगा आवेदन में।

Driving Licence Online Apply कौन कर सकता है?

यदि आप भारतीय है और आपका उम्र (18+) है तो आप इसके लिए एलिजिबल है। अब आप गाड़ी भी चला सकते है इस लिए आपको Driving Licence की आवश्यकता पड़ती है। ड्राइविंग करते समय सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुसार आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना बहुत ही जरूरी है। ये लाइसेंस बताता है कि आप गाड़ी चलते के लिए ट्रेंड है आप सब की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सड़क पर गाड़ी चलाएंगे।

तो यदि आपने अभी तक किसी कारण वास अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पीछे रह गए लेकिन अब चाहते है कि Licence बने तो यहां हम आपको एक आसान Process बताएंगे जिससे फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के है?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को अब सरकार ने  आसान बना दिया है। अब ये आसान प्रक्रिया के कारण ऑफिस का चाकर करने से छुटकारा मिला है। आपको बता दें कि अभी फिलहाल भारत में मुख्य रूप से दो प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं। (UGC NET result)

  1. पहला: Learning Licence.
  2. दूसरा: Permanent Licence.

1. लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)

लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)  की वैलिडिटी मात्र 6 महीने की हीं होती है। यहां एक स्थाई और सर्वमान्य ड्राइविंग लाइसेंस होता है।

2. परमानेंट लाइसेंस (Permanent Licence)

परमानेंट लाइसेंस (Permanent Licence) स्थाई और सर्वमान्य ड्राइविंग लाइसेंस होता है। यह परमानेंट लाइसेंस लर्निंग लाइसेंस के बाद होने वाले टेस्ट को पास करने के बाद बनता है।

Driving Licence Important Documents – ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Driving Licence Fees – डीटेल्स

  • Learning Licence – 300 रु से 400 रु तक
  • Permanent Licence – 250 रु से 300 रु तक
  • Driving license issue – 200 रु से 400 रु तक

आवेदन के बाद कितने दिन में जारी होगा ड्राइविंग लाइसेंस ?

यदि आप Learning Licence के लिए आवेदन करते हैं ये बिना किसी Test pass किए भी ड्राइविंग लाइसेंस बन कर आयेगा, लेकिन Permanent Licence के लिए लर्निंग टेस्ट को क्वालीफाई कर करना होता है। ये pass कर लेने पर लगभग 15 से 30 दिनों के भीतर डाकघर द्वारा प्राप्त हो सकता है।

Driving Licence Online Apply
Driving Licence Online Apply

Driving Licence Online Apply करने का  प्रक्रिया ?

  • सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (PARIVAHAN SEWA) की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/en पर जाएं।
  • अब यहां पर मौजूद ऑनलाइन सर्विस टैब में जाकर के ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर अपने राज्य के नाम का चुनाव करें।
  • इसके बाद लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस का चुनाव करना होगा।
  • लाइसेंस प्रकार चुनते ही इसका आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरे और मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • इसके पश्चात आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा।
  • स्लॉट आपके नजदीकी आरटीओ ऑफिस के अनुसार मिल जाएगा‌।
  • अब इन सब प्रोसेस को पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें और फाइनल Submit करके इसका प्रिंटआउट प्राप्त कर लें।
  • यदि आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो जारी किए हुए आरटीओ द्वारा आपको टेस्ट के लिए संपर्क किया जाएगा।

PARIVAHAN SEWA Important Link

Official Website>> Click Here 

अब यही थी घर बैठे Driving Licence Online Apply करने का आसान प्रोसेस। अगर आपका कोई सवाल है तो किराया करके मुझे नीचे Comment में पूछ सकते है।

Subhash

I am Subhash Yadav, founder & editor of ChetnaNews.in. From the beginning, I have been writing and managing this news website, covering the latest updates on education, jobs, business, lifestyle, and current affairs.
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment