टेक डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल अपने यूजर्स को एक बार फिर बड़ा तोहफा देने जा रहा है। कंपनी जल्द ही iPhone 16 सीरीज के लिए नया iOS 26 Update रोलआउट करने वाली है। इस अपडेट में लिक्विड ग्लास UI, Apple Intelligence और कई नए फीचर्स शामिल होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि iPhone 16 यूजर्स को चार्जिंग में बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है।
iPhone 16 सीरीज में मिलेगा नया चार्जिंग फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 26 के बीटा वर्जन में Qi2.2 स्टैंडर्ड सपोर्ट को स्पॉट किया गया है। इसका मतलब है कि अब iPhone 16 के सभी मॉडल थर्ड-पार्टी Qi2 सर्टिफाइड चार्जर्स के साथ 25W तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
पहले तक यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का फायदा केवल Apple Mag Safe चार्जर के साथ ही मिलता था। वहीं, थर्ड-पार्टी चार्जर्स पर स्पीड 15W तक सीमित थी।
पुराने चार्जिंग सिस्टम से बड़ा बदलाव
iOS 26 के आने के बाद अब iPhone 16 यूजर्स थर्ड-पार्टी चार्जर से भी तेज वायरलेस चार्जिंग का फायदा उठा सकेंगे। इससे न सिर्फ बैटरी चार्जिंग का समय कम होगा बल्कि यूजर्स को ज्यादा लचीलापन भी मिलेगा।
iPhone 17 सीरीज के लिए भी खुशखबरी
यह नया चार्जिंग फीचर केवल iPhone 16 सीरीज तक सीमित नहीं रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में भी यही Qi2.2 स्टैंडर्ड चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। इससे iPhone 17 मॉडल भी 25W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
कुछ टेक रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि आने वाले समय में एप्पल अपने फ्लैगशिप मॉडल्स में 50W वायर less चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
iOS 26 लॉन्च टाइमलाइन
एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के साथ iOS 26 को सितंबर में पेश कर सकता है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च इवेंट की डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को हो सकता है।
नए आईफोन के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स के लिए iOS 26 अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा।
Gold Price Today 26 August 2025: आज सोने के भाव में तेज़ उछाल, जानिए अपने शहर का रेट