iOS 26 Public Beta update

iPhone वालों के लिए Good News! इस दिन जारी हो सकता है iOS 26 Public Beta अपडेट

iOS 26 Public Beta Lounching: एप्पल ने सबसे पहले WWDC इवेंट में iOS 26 से पर्दा उठाया था जिसके बाद कंपनी ने इस नए OS का डेवलपर बीटा अपडेट जारी किया। वहीं अब एक और ऐसी खबर आ रही है कि एप्पल कंपनी जल्द ही iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट जारी कर सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि कंपनी कल यानी 23 जुलाई को iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट जारी कर सकती है। यह पब्लिक बीटा रेगुलर यूजर्स को नए iOS अपडेट के ऑफिशियल रिलीज से पहले नए फीचर्स और अपडेटेड लुक देगा।

iOS 26 का Public BITA अपडेट किसे किसे मिलेगा?

पब्लिक बिटा अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर इंस्टॉल करना पड़ेगा उससे पहले बता दें कि यहां iOS 26 अपडेट कुछ पुराने मॉडल्स जैसे iPhone XR और iPhone XS पर नहीं मिलेगा, लेकिन अभी भी iPhone 11 और नए मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जिनमें iPhone SE 2nd GEN और 3rd GEN के मॉडल शामिल हैं।

तो यदि आप नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम iPhone 15 Pro या मौजूदा iPhone 16 मॉडल्स में अपग्रेड करना होगा।

बीटा वर्जन में हो सकता है बग्स

पब्लिक बीटा को Apple की बीटा वेबसाइट पर जाकर अपडेट जारी होने के बाद यूजर्स अपनी डिवाइस सेटिंग में बीटा ऑप्शन को ऑन करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। लेकिन इंस्टॉल करने से पहले ये एड रखे कि अभी भी एक बीटा अपडेट है जिसका मतलब है कि इसमें आपको अभी भी कई बग्स देखने को मिल सकते हैं जिससे आपका आईफोन एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। हम भी आपको यही सलाह देंगे कि स्टेबल अपडेट जारी होने का इंतजार करें। iOS 26 Public Beta update

iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट कैसे करें इनस्टॉल – देखिए प्रॉसेस?

iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Apple डेवलपर प्रोग्राम के जरिए अपनी Apple ID से साइन इन करें। बाकी नीचे सभी स्टेप्स देखे:

  • अब पब्लिक बीटा अपडेट में रजिस्टर करने के बाद सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब यह से General और Software Update वाले ऑप्शन में जाएं।
  • इधर आपको ऊपर ही Beta Updates के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब Beta Updates वाले ऑप्शन को भी ऑन कर दें।
  • इसके बाद iOS 26 Public Beta अपडेट पर इसे सेट करें।
  • इतना करते ही आपको वापस Software Update वाले ऑप्शन में नया अपडेट मिल जाएगा।

READ MORE: Samsung Galaxy A14 5G Launched with 50MP Camera, 5000mAh Battery & Affordable Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *