iPhone 17 Launch Date and Price: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पिछले कई दिनों से iPhone 17 को लेकर चर्चा तेज है हर किसी को Apple के इस नए फोन का इंतजार है। इसी बीच मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दी है। कहां जा रहा है कि आईफोन 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। इसके अलावा, कीमत को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सवाल यह है कि, क्या नया iPhone पिछले सीरीज से सस्ता होगा या और ज्यादा महंगा। आईए जानते हैं मार्क गुरमन ने क्या कहा
Key Highlights – iPhone 17
- Apple iPhone 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म, मार्क गुरमन का बड़ा खुलासा
- कीमत पर सबकी निगाहें, सस्ती होगी या और महंगी?
iPhone 17 Launch Date and Price
iPhone 17 को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है ऐपल कंपनी जल्द ही अपने नए आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। टेक खबर के अनुसार, ऐपल चार नए मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च करने वाली है। लीक खबरों के मुताबिक, इसके डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी iOS 26 से लैस होगी।

इस दिन लॉन्च हो सकती है iPhone 17?
बीते कुछ वर्षों का रिपोर्ट देखा जाए तो कंपनी सितंबर महीने में अपने नए आईफोन सीरीज को लांच करता आ रहा है। iPhone 17 भी सितंबर की शुरुआत में लांच होने की उम्मीद है। देखा जाए तो, iPhone 16 को 9 सितंबर, iPhone 15 को 12 सितंबर और iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च किया गया है। इसी बीच एक मशहूर पत्रकार मार्क गुरमन ने आशा जताई है कि iPhone 17 सीरीस को 9 या 10 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इतनी होगी iPhone 17 की कीमत
लीक खबरों के अनुसार, अब बेस वेरिएंट को 128GB स्टोरेज से बढ़ाकर 256GB तक कर दिया जाएगा जिससे कीमत में ₹4,400 की अतिरिक्त उछाल देखी जा सकती है खबरों के अनुसार, iPhone 17 की कीमत भारत में लगभग ₹83,300 हो सकती है। वही iPhone 17 Air की कीमत लगभग ₹90 हजार से ₹1 लाख रुपए तक हो सकती है। खबरों के अनुसार, Pro और Pro Max की कीमत भी बढ़ सकती है।
iPhone 17 सीरीस कैमरा में बड़ा बदलाव
खबरों के अनुसार, iPhone 17 सीरीस के सभी मॉडल में फ्रंट कैमरा 24-मेगापिक्सल का दिया जाएगा। iPhone 17 Air में सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, स्टैंडर्ड आईफोन 17 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। साथ ही Pro और Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 48-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा।