Jio 365 Days Recharge plan: जिओ कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता में 365 दिन के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान लाया है। जहां आप सभी जियो यूजर को पूरे 1 साल तक रिचार्ज करने के बाद बार-बार रिचार्ज करने का झंझट खत्म होगा जायेगा। क्योंकि Jio का 365 दिन वाला बेस्ट प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग 2.5GB डेटा का फायदा मिलेगा जो इंटरनेट के लिए काफी पर्याप्त है।
मैने भी इस रिचार्ज प्लान को हीं लिया हुआ है, बता दें कि इस में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2.5GB डेटा मिलता है। और अगर आप बहुत जड़ा कॉल पे बात करते हैं और Data खपत करते है तो ये प्लान आपके लिए काफी किफायती है। आइए इस लेख में जानते है कि Jio 365 Days Recharge plan में कौन सा सबसे से बेहतर और किस में क्या मिलेगा।
Jio 365 Days Recharge plan Ditails
अगर आप जियो यूजर हैं और 365 दिन का रिचार्ज करना चाह रहे हैं तो ये आपकी अच्छी सोच की सराहना करते है। आप बार बार की झंझट से छुटकारा पाना चाहते है। तो ठीक है आप Jio का 3599 रूपये वाला Recharge कर सकते हैं जहां आपको इसके लिए प्रति महीने 276 के हिसाब से खर्च करने होंगे जो काफी बेस्ट रिचार्ज है।
इस प्लान में आपको 365 दिन अर्थात 1 साल तक के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डेटा प्रतिदिन का लाभ उठा सकते है। और इसके साथ आपको हर दिन मिलेंगे 100 एसएमएस की भी सुविधा। वहीं देखा जाए तो पूरे एक साल में इस प्लान में कुल 913 जीबी डेटा मिलेगा।
यदि आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो अनलिमिटेड 5G का लाभ ही उठा पाएंगे। बता दें यह प्लान उन लोगों के लिए काफी बेस्ट है जो लंबी वैलिडिटी और इंटरनेट कॉलिंग से भरपूर वाला प्लान खोज रहे हैं तो इस प्लान को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
₹276 प्रति महीना पड़ेगा इस Recharge प्लान में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप 365 दिन वाला 3599 रूपये का प्लान लेट है तो आपको औसतन हर महीने ₹276 पड़ता है। जो अन्य मंथली प्लान से कहीं ज्यादा बहता हीं है।
इस Recharge के साथ कई OTT ऐप भी मिलेगा Free
जी हां अगर, अगर आप इस रिचार्ज प्लान कंप्लीट है तो आपको कोई लगभग 10+ OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देखने को मिलेगा, जहां आप अपना समय एंटरटेन होने के लिए बिता पाएंगे।
निष्कर्ष
मैं इस आर्टिकल में बताया है कि आप ₹3599 वाला रिचार्ज प्लान को लेकर आप महीने के कुछ हद तक अपना बचत कर सकते हैं। मैं 365 दिन वाला Jio Recharge Plan के बारे में बताया कि इस लंबी वैधता वाली प्लेन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5 GB हर दिन डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G भी मिलेगा।
अस्वीकरण
यह रिचार्ज प्लान वर्तमान में एक्टिव है, आगे यह बादल भी सकता है इसलिए जवाब रिचार्ज करने जा रहे हो तो एक बार फिर से इस प्लान को My Jio App पर जाकर जरूर देखे। और अच्छी तरह से वेरीफाई करने के बाद ही आप रिचार्ज करें या आप सीधे Phonepe से रिचार्ज कर सकते हैं। Chetna News
Free Laptop Yojana 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों को मिलेगा मुफ़्त लैपटॉप, जानिए कैसे करें आवेदन