Moto G86 Power 5G: मोटरोला ने भारतीय मोबाइल मार्केट में किया बड़ा धमाका लॉन्च किया Moto G86 Power 5G Smartphone! दअरसल टेक कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन “मोटो G86 पावर” को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 6 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, यह फोन मोटो AI से लैश है। कंपनी के दावे के अनुसार इस फोन में दी गई 6720mAh की बैटरी जिसे एक बार चार्ज करने पर 53 घंटे का बैकअप देती है। आईए जानते हैं विस्तार से।
Moto G86 Power 5G Specifications
फीचर | डिटेल्स |
Display | 6.67″ 1.5K pOLED, 120 Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 7400 |
Rear Camera | 50 Megapixel + 8 Megapixel |
Front Camera | 32 Megapixel |
Battery Capacity | 6720mAh |
Charjar | 33W TurboPower, USB Type-C |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB |
Connectivity | 2G to 5G |
Security | IP68 + IP69 |
Extra Features | Bluetooth 5.4, Wi-Fi, GPS, Onscreen finger print sensor |
Operating System | Android 15 |
मोटो G86 पावर 5G: प्राइस, कलर वेरिएंट और उपलब्धता
मोटरोला के इस 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने मुख्यतः तीन कलर ऑप्शन— गोल्डन साइप्रेस, कॉस्मिक स्काई और स्पेल बाउंड में लॉन्च किया गया है। प्राइस की बात करें तो मोटो G86 पावर मोबाइल को सिंगल वेरिएंट (8GB+128GB) में ₹16,999 में लॉन्च किया है। साथ ही यह फोन खरीदारों के लिए 6 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G86 Power 5G Features Details
डिस्प्ले:—
Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन में 1.5K रिजर्वेशन वाला 6.7-इंच के pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे गेम खेलो या स्ट्रीमिंग करो फोन स्मूथली स्क्रोल होती रहेगी। साथ ही इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स है जिससे स्क्रीन धूप में भी अच्छे से दिखाई देती है। वही डिस्प्ले को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिला है।
बैटरी और चार्जर:—
अब पावर बैंक लेकर घूमने की जरूरत नहीं इस फोन में दिया गया है 6720mAh की पावरफुल बैटरी जिसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 दिनों का बैकअप देती है। साथ ही मोटो G86 पावर स्मार्टफोन में 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है जो केवल 35 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम है।
कैमरा:—
यह फोन कैमरे के मामले में भी किसी से कम नहीं, फोटोग्राफर के लिए फोन डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTIA600 प्राइमरी सेंसर OIS(ओप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन) के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो किसी भी परिस्थिति में बेहतरीन फोटो क्लिक करने में सक्षम है साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग और ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन है।
परफॉर्मेंस:—
8GB RAM के साथ यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी जबरदस्त है, जो किसी भी app को फास्टली डाउनलोड करता है फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 7400 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो लगातार गेमिंग में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
निष्कर्ष:
मोटो G86 पावर 5G स्मार्टफोन इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन है जो प्रीमियम डिजाइन के साथ सोनी प्राइमरी सेंसर कैमरा, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी के साथ आता है जो लगभग दो दिनों का बैकअप देता है। तो अगर आपका बजट ₹18K के अंदर है तो इस फोन के बारे में आपको सोचना चाहिए।