चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

पंडित संजय शर्मा कालज्ञ 09893129882 , 09424828545 रंगो का चयन आपके व्यक्तित्व को परिवर्तित कर सकता है सूर्य किरणों ने सात रंगों का सम्मिश्रण है। जो पदार्थ उनमें से जिस रंग का अवशोषण कर लेता है वह उसी रंग का हो जाता है। पदार्थों में रंग शोषण की क्षमता पृथक-पृथक है। इसी के आधार पर वे विभिन्न रंगों के दिखाई पड़ते हैं। प्रमुख रंगों की संख्या तो सात ही हैं पर उनके सम्मिश्रणों से उनकी संख्या कई हजार हो जाती है न्यूनाधिकता के कारण- मिश्रणों के कारण यह वर्ण परिवर्तन होते रहते हैं। रंगों का साधारण उपयोग दृश्य विचित्रता के आधार पर सौंदर्य बोध करता है। हर रंग की अपनी-अपनी शोभा और सुन्दरता है। लोग अपनी पसंदगी के अनुरूप कपड़े रंगवाते, मकान पुतवाते, आभूषण पहनते और प्रिय पदार्थों की कलात्मक रंगाई पुताई करते हैं। यह प्रिय परिचय का आभास हुआ। रंगों की अपनी-अपनी उपयोगिता भी है और गुणवत्ता भी। कड़ी चमकदार तेज धूप में यदि हरे नीले कांच के चश्मे पहन लिये जायं तो लगता है मानो धूप हलकी हो गई हो। पेड़ पौधों की घास पात की हरीतिमा सहज ही आँखों को प्रिय लगती है और शीतलता प्रदान करती है। नदी और झरने का, समुद्र का पानी नीला या हरा होता है। यह आभास मात्र है। वस्तुतः पानी बिना रंग का होता है पर प्रकाश की किरणें उस पर उसी रूप में परिलक्षित होती हैं जो मनुष्य को शक्ति और शीतलता प्रदान करे। ऐसे रंग हरे और नीले ही हैं आसमान में मात्र पोल भरी है। जहां तहां सितारे लटकते हैं। पर यह पोल भी नीलिमा बनकर प्रतिभासित होती है और मस्तिष्क को सान्त्वना प्रदान करती है। सूर्य किरण चिकित्सा में रंगीन काँच के माध्यम से विभिन्न पदार्थों को अभीष्ट रंग के साथ सुनियोजित किया जाता है। इस विशेषता के आधार पर पानी, चीनी या दूसरा कोई पदार्थ रंग के अनुसार गुण दिखाता और रोग भगाता है। रंग चिकित्सा में लाल, नीला और पीला तीन रंग प्रधान माने गये हैं। लाल गरम, नीला ठंडा और पीला पाचक हैं। इन्हीं रंगों के सम्मिश्रण को रोग विशेष के लिए उपचार रूप में प्रयुक्त किया जाता है। लाल रंग इस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक 635 से 700 तक होती है यही मुख्य करण है कि लाल रंग अपनी और आसानी से ध्यान आकर्षित करता है जीवन में आवष्यक वस्तुऐं लाल रंग की ही होती है । मानवों के लिये अत्यंत आवष्यक रक्त लाल रंग का ही होता है । मानवीय चेतना में सबसे अधिक कंपन लाल रंग ही उत्पन्न करता है । जोष व उत्साह और उल्लास का रंग लाल ही होता है । उत्साह व शक्ति की प्रतीक मां भुवनेष्वरी या देवी पूजा में लाल रंग और लाल वस्त्रो , लाल पुष्पों का प्रयोग किया जाता है लाल आसन का भी उपयोग किया जाता है। नीला रंग इसकी तरंग दैर्ध्य 450 से 490 के बीच में होती है इस रंग की विषेषता है समाहित करने की शक्ति हम इस रंग के बारे में दो विषाल एवं अंतहीन नीले रंग की चीज है आसमान और समुन्दर जो वस्तु आपकी समझ से बड़ी और विषाल है वह नीले रंग की हो सकती है क्योंकि नीला रंग में सबको समाहित करने की शक्ति विद्यमान होती है । नीला रंग सबको अपने अंदर शामिल करने का आधार होता है । भगवान विष्णु , श्रीराम , श्रीकृष्ण के रंग को नीला बताना शायद यही बताता है वे अवष्य ही काले रंग के होंगे पर उनके रंग को नीला बताने के पीछे यही आधार होगा। लोगों ने उनकी उर्जा में नीले रंग में देखा और इसी कारण से इन नीले रंग की विषाल उर्जा के प्रतीको के रंग को नीला बताया जिसका अधार है वे हर चीज को अपने अंदर समाहित करने की शक्ति रखते थे । और उनका स्वभाव सभी को साथ लेकर चलने का था। काला रंग काले रंग का तात्पर्य होता है वस्तु समस्त रंगो को अवषोषित कर लेती है किसी रंग को परार्वतीत नही करती तो उस वस्तु का रंग काला है । यदि हम लगातार काला रंग पहनते है तो हम कुछ ही समय में अपने आप में उर्जा की न्यूनता अनुभव करते है । शायद यही कारण है कि किसी का भी विरोध करने के लिये काले झंडे बताये जाते है जो उर्जाहीनता को प्रर्दषित करते है । परन्तु काले रंग की अवषोषण क्षमता को देखते हुए यदि हम किसी ऐसे स्थान पर हैं जहां उर्जा शक्ति अत्यंत प्रबल शुभ उर्जा व सकारात्मक कंपन होगें तो काला रंग पहनना उचित होगा क्योंकि काला रंग उर्जा को अवषोषित करने में सक्षम है । भगवान षिव को काला माना जाता है क्योंकि उनमें खुद को बचाये रखने की भावना नहीं है । इसीलिये वे हर चीज को ग्रहण कर लेते है । किसी भी चीज का विरोध कभी भी नहीं करते उन्हे विष दिया और उन्होंने सहज ही पी लिया । सफेद रंग सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है वास्तव में सफेद कोई रंग नही होता या दूसरे शब्दों में जिसका कोई रंग नही होता वह सफेद होता है । या यह प्रकाष से किसी भी रंग को अवषोषित नहीं करता सभी रंगो को परवर्तित कर देता है । इससे यह पता लगता है कि सफेद रंग वाले लोग जीवन में हिस्सा लेना चाहते है परन्तु कुछ भी संग्रहित नही करना चाहते है । यदि आप इस दुनिया में लिप्त नहीं होना चहते है और दुनिया पार करना चाहते है तो सफेद रंग उत्तम रहेगा। हरा रंग हरा रंग इसकी तरंग दैर्ध्य 520 से 560 तक होती है हरा रंग उर्वरा शक्ति का परिचायक होता है इसी कारण वर्षा ऋतु में प्रकृति धरा को हरे रंग की चादर औढा देती है । गेरूआ रंग इस रंग को रंग के बजाय प्रतीक कहें तो श्रेयस्कर होगा प्रातः काल को जब सूर्योदय होता है तो सूर्य से गेरूवे रंग की किरणे निकलती है उसे केसरिया भी कह सकते है उसे भगवा भी कह सकते है उसे नारंगी भी कह सकते है । संभवतः साधु सन्यासी एवं मंदिर के पुजारी गेरूआ रंग इसीलिये पहनते है कि यह रंग संकेत देता है कि सुबह हो चुकी है । जब इस रंग को पहनकर आप बाहर निकलेंगे तो लोगों के मन आपके प्रति अगाढ सम्मान होगा। जब आप इस रंग को पहन कर निकलेगें तो आपके प्रति लोगों के मन में सम्मान का भाव होगा और वे आपसे सावधानी से बात करेंगे। शरीर में उपलब्ध सातों चक्रों का एक रंग होता है गेरूआ रंगा आज्ञा चक्र का होता है । आज्ञा चक्र का तात्पर्य है तत्वज्ञान की प्राप्ति और वे उच्चतम षिव को प्राप्त करने की और अग्रसर होते है या कहें कि उच्चतम चक्र की ओर अग्रसर होते है । इस रंग से आपके आभामंडल के काले भाग का शुद्धिकरण हो जाता है । बैंगनी रंग बैंगनी रंग की तरंग दैर्ध्य 400 से 450 तक होती है । बैगनी रंग मुख्य रूप से लेखन कार्य में तो प्रयोग होता ही है, एकाग्रता की साधना में नीले प्रकाश का महत्व दिया गया है उन्हें प्रकाश के ऊपर नीला आवरण चढ़ाकर कृत्रिम रूप से पैदा किया जाता है। क्योंकि सातों चक्रों में सहस्रार का संतुलन बनाने के लिये बैंगनी रंग का प्रयोग होता है इसीलिये एकाग्रता के लिये बैंगनी रंग का प्रयोग होता है । नेपोलियन अपनी पोशाक तथा अपने सैनिकों की वर्दी बैगनी रंग की बनवाता था। उसका विश्वास था कि दूसरों पर हावी होने की इस रंग में विशेषता है। पंडित संजय शर्मा 09893129882, 09424828545


Share News

5555

hgjgjg gjgjgh

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गिरी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर बुधवार को नीचे गिर गया।
Read More

आंध्र प्रदेश में तूफान तितली से 8 लोगों की मौत

विशाखापत्तनम, 11 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| चक्रवाती तूफान तितली ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के उत्तर के तटीय इलाकों
Read More

जावा में भूकंप से 3 मरे, पापुआ न्यू गिनी में भी 7.0 तीव्रता के झटके (लीड-1)

कैनबरा, 11 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में गुरुवार को भूकंप के दो बड़े झटके आए। जावा में
Read More

चक्रवाती तूफान तितली : बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता, 10 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अगले चार दिनों में चक्रवाती तूफान की
Read More

तूफान जेबी जापान पहुंचा, 7 मरे, 200 घायल (लीड-2)

टोक्यो, 4 सितम्बर (चेतना न्यूज़)| जापान के तोकुशिमा में मंगलवार अपराह्न् 25 साल में सबसे शक्तिशाली तूफान जेबी ने
Read More

जापान में तूफान 'जेबी' की दस्तक, 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द (लीड-1)

टोक्यो, 4 सितम्बर (चेतना न्यूज़)| जापान के तोकुशिमा में मंगलवार अपराह्न् 25 साल में सबसे शक्तिशाली तूफान जेबी ने
Read More

रंगों का जीवन में क्या महत्व है जाने चेतना न्यूज़ पर पंडित संजय शर्मा कालज्ञ से

पंडित संजय शर्मा कालज्ञ 09893129882 , 09424828545 रंगो का चयन आपके व्यक्तित्व को परिवर्तित कर सकता है सूर्य किरणों ने सात रंगों
Read More

में बारिश से 24 की मौत, कोचीन हवाईअड्डा खोला गया (राउंडअप)

तिरुवनंतपुरम, 9 अगस्त (चेतना न्यूज़)| केरल में बीते 24 घंटों में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या गुरुवार को 24
Read More