चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonmePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर

 

 

【देवास】

क्या करोना का प्रकोप मंगल पाप ग्रह से ? जाने क्या है ।मंगल ग्रह पाप और क्रूर ग्रह माना जाता परन्तु इस बार किस राशि पर अपना असर दिखेगा जाने

मंगल , मंगल ही करता है अमंगल नही अतः चिंता न करें मंगल का मकर में गोचर शुभफल लेकर आया है मंगल देवता की चार भुजाये है इनके शरीर में रोयें लाल है इनके हाथों में क्रम से अभयमुद्रा त्रिशूल,गदा और वर मुद्रा है मंगल ग्रह की पूजा की महिमा पुराणें में बतायी गई है। मंगल पाप ग्रह तो है ही परन्तु क्रूर ग्रह भी है, यह ग्रह मंडप में सेनापति के पद पर विराजित है, ये तमो गुणी एवं अग्नि तत्व प्रधान है, यह मेष,वृश्चिक राशि का स्वामी है, मकर में उच्च फल प्रदान करता है व कर्क में नीच फल प्रदान करता है, यह प्रायः अग्नि तत्व की उर्जा से प्रभावित रहता है अभी जनता के कर्फ्य की विशेष चर्चा हो रही है इसके लिये दिनांक 22 मार्च रविवार का चयन किया गया क्योंकि मंगल का राशि परिर्वतन 22 को हो रहा है वे केतु के प्रभाव से मुक्त होंगे एवं अपनी उच्च राशि में भ्रमण करेंगे शनि के साथ । मोदी जी ने 22 मार्च को सबको घर मे रहने को कहा है और 22 मार्च से मकर मे मंगल आ रहा है मकर का मंगल प्रारंभ करेगा कोरोना वयरस को हराने की। इसमे कोई संदेह नही की कोरोना वायरस मिथुन राशि के उच्च राशि के राहु का प्रभाव है, इसके अलावा मकर राशि के शनि की लोक राशि अर्थात जनता की राशि पर दृष्टि के कारण यह समस्या आई है। मिथुन राशि काल पुरूष की पत्रिका में गल का प्रतिनिधित्व करती है और यह वायरस सबसे पहली मार गले पर ही कर रहा है । जो मंगल के परिर्वतन के साथ कुछ कमजोर पडेगा । एवं 30 मार्च को गुरू के परिर्वतन के साथ ही यह और अधिक कमजोर होगा। मंगल और मंगल के द्वारा रोग निवारण-मंगल ग्रह का मजबूत होना व्यक्ति के अच्छे स्वास्थय की उत्तम निशानी है, 8 फरवरी से मंगल ने जब धनु राशि मे प्रवेश किया, तबसे कोरोना वायरस विश्व व्यापक हुआ है मंगल का धनु और मिथुन राशि मे राहु और केतु के बीच भ्रमण से ही यह बीमारी भयावह हुई है, 22 मार्च को मंगल राहु और केतु के प्रभाव से मुक्त होकर शनि के साथ मकर राशि मै बैठेंगे, जिसमे कारण कोरोना के विरुद्ध विश्वव्यापी अभियान की रणनीति बनेगी जो कारगर साबित होगी। मंगल , शनि व गुरू के प्रभाव से कोरोना के खिलाफ सामाजिक जागृति से रोग निवारण मे सफलता मिलेगी एवं यहीं से प्रारंभ होगा एक अनजाने दुश्मन को हराने की प्रक्रिया का । कोई नया वेक्सीन या कोई दवाई मिल सकती है जो इस वायरस को हराने में करगर होगी । विश्व स्वास्थय तथा पर्यावरण के सुधार के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर कार्य करेगा। एवं इस वायरस को अन्य जीव जन्तुओं में फेलने से रोकने में मदद करेगा । सेना तथा पुलिस के द्वारा युद्ध स्तर पर पर्यावरण को दूषित करने वालो पर युद्ध स्तर पर कार्यवाही होगी सेना एवं पुलिस का एक्शन दोपहर के बाद विशेष रूप से देखने को मिलेगा । क्योंकि मंगल व शनि की युति सेना व पुलिस के प्रभाव को बढने के संकेत देती है । मंगल उर्जा का कारक होता है एवं लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है अतः मंगल के मकर मे आने से जन स्वास्थय मे सुधार के योग बनेंगे, लोगो मे रोग प्रतिरोध की शक्ति बढ़ेगी। और काल पुरूष की पत्रिका के लग्नेश मंगल उच्च राशि में भ्रमण करने लग गये है । इस सप्ताह आकाशमंडल मे ग्रहो का बड़ों परिवर्तन होने जा रहा है जिसका प्रभाव दुनिया देखेगी,पिछले 2 वर्षो से मुख्य ग्रहो का जमावड़ा धनु राशि मे था, जिस कारण आकाशीय युद्ध और योजनाओ के लिए पूरे विश्व मे होड़ मची थी अब ग्रहो का प्रभाव केंद्र मकर राशि है जो की पृथ्वी तत्व राशि है जिस कारण समाज जनता और जमीन से जुड़े मुद्दों पर कार्य होगा। देखा जाये तो यह बीमारी भी आकाश के माध्यम से ही भारत पुहुची है । विमानों से पीडितों को यहां लाया गया एवं उसी के कारण भारत भमि पर इस वायरस ने अपने पैर पसारे। मंगल मकर मे- 22 मार्च से मंगल मकर मे जा चुके है , शनि से युति हो गई है और यही प्रारंभ होगा एक नई योजना की शुरूवात का । जो मानव जाति की रक्षा के लिये करगर कदम उठाने की योजनो बनना एवं उसमें सफलता मिलने लगेगी । 30 मार्च से गुरु ग्रह अपनी नीच राशि मे मकर मे जायेंगे जो कि अतिचारी होकर मकर राशि में रूकेंगे यह राशि गुरू की नीच राशि होगी एवं यहां लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी लोग अफवाहों पर विश्वास करने लगेंगे यहां आवश्यक होगा कि लोग आपस में विश्वास रखें व दूसरों में भी विश्वास पैदा करें -मकर राशि मे गुरु, शनि, मंगल का जामावाड़ा होगा। जो मिथुन राशि स्थित राहू के बल को कम करेगा और मानव जाति को राहत मिलने लगेगी । शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ मे- शुक्र देव 29 मार्च से वृषभ राशि मे भ्रमण करेंगे। मंगल का अपनी उच्च राशि मे शनि और गुरु के साथ भ्रमण-21 मार्च से 30 मार्च तक आकाश मंडल मे बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, भूमिपुत्र मंगल अपनी उच्च राशि जो की शनि देव की स्वराशि है उसमे शनि के साथ बैठेंगे, मंगल शनि का एकसाथ बैठना विश्व समाज के लिए एक अच्छा संकेत है, विश्व एकजुट होकर कोरोना तथा अन्य समस्याओं पर एकसाथ आयेंगे, कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए विश्व स्तर मे एक साथ युद्ध स्तर मे प्रयास किये जायेंगे। मंगल की अपनी उच्च राशि मे शनि, गुरु अपनी नीच राशि में नीच भंग योग के साथ त्रिग्रहि युति सबका मंगल करेगी और सबको समस्याओं से राहत मिलने लगेगी पर अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचते पंहुचते देर लग सकती है । युद्ध, मारकाट, सेना, पुलिस, मारकाट, चोट, चपेट, भूकंप ज्वालामुखी का कारण मंगल ग्रह अपनी राशि परिवर्तित कर मकर राशि के स्वामी शनि क़े साथ मे आ गए है,सेना, भूमि, पुलिस औऱ युध्द क़े कारक मंगल का पृथ्वीतत्व राशि मकर में अपनी उच्च राशि मे आना विश्व समाज के लिए एक अच्छा संकेत है,किसी सामाजिक क्रांति को दर्शाता है, विश्व क़े कल्याण के लिए विभिन्न देशो क़े प्रयास को दिखाता है अब सारे देश अपनी ताकत जमीन में दिखाएंगे इसके अलावा कोई सामाजिक आंदोलन भी हो सकता है,जो विश्व की जनता को सभी प्रकार की महामारी, पर्यावरण के प्रति जागरण को दर्शायेगा। कोरोना वायरस तथा पर्यावरण मे हो रहे खतरे को देखते हुए पश्चिम देश युद्ध स्तर मे कोई बड़ी कार्यवाही कर सकते है, कोरोना पूरे विश्व समाज को एकसूत्र मे बांध कर नई सोच को विकसित करेगा। उत्तर कोरिया व अमेरिका में जिस तरह तनातनी चल रही है यह निश्चित ही भयावह है । जब विश्व में हर परमाणु सम्पन्न देशों के पास कम से कम 100 परमाणु बम है । और कोरिया अपने यहां से सभी राजनयिको को 16 अप्रेल तक देश छोडने का आदेश दे चुका है । इसी परिस्थिति में यदि अमेरिका या कोरिया ने हमला किया तो यह स्थिति और भयावह हो जायेगी जबकि ईरान , अरब व उत्तर कोरिया पर चीन का वरदहस्त है व भारत व रूस ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है । शनि मंगल की युति इस स्थिति में उत्प्रेरक का काम करेगी । प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नेस्त्रेदामस ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा है वह बहुत ही भयवह प्रतीत होता है उसमें लिखा है कि एक व्यक्ति पनडुब्बी से इटली के तट पर पुहुचेगा और उसका काफिला बहुत दूर से आयेगा एक भविष्यवाणी में लिखा है तृतीय विश्वयुद्ध का प्रारंभ चीन करेगा । वर्तमान परिस्थितियों में चीन से कोई व्यक्ति कोरोना को लेकर इटली पंहुचा हो ऐसा हो सकता है और सबसे ज्यादा हताहत लोग इन्ही दो देशों में है । और उन्होने अपनी भविष्यवाणी में जैविक युद्ध का संदेश दिया है और यह प्रयोगशाला में विकसित वायरस है करोना । एक अन्य भविष्यवाणी में लिखा है कि जब पुरा विश्व विकट परिस्थिति में होगा तब एव चेरियन उस देश से आयेगा जिसकी तीन सीमाओ पर समुद्र मिलते है तो वह देश भारत ही है और वह विश्व का नैतृत्व करेगा हम वर्तमान परिस्थितियों में दख रहे है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस समय पूरे विश्व में सनातन धर्म की वैज्ञानिक पद्यति को फैला रहे है । नमस्कार करना , योग करना , सूर्य नास्कार करना आदि वैज्ञानिक विधियो को को विश्व स्वीकार कर चुका है । यदि इस समय कोरोना महामारी को देखे तों भारत लगातार चार सप्ताह दूसरे चरण में है उनकी सक्रियता व सहभागिता के कारण ही ऐसा संभव हो चुका है विश्व स्वस्थ्य संगठन भी इसकी तारीफ कर चुका है । चीन की एक मोबाईल कंपनी की माने तो उस कंपनी के डेढ करोड़ ग्राहक विगत दो माह से फोन का उपयोग नही कर रहे है अतः हताहतो की वास्तविक संख्या को जानना अत्यंत ही असंभव है । एक अन्य भविष्यवाणी में लिखा है कि जब पुरा विश्व विकट परिस्थिति में होगा तब एक आग का गोला हिंद महासागर में गिरेगा जिससे कई तटवर्ती राष्ट्र जल मग्न हो जायेंगे । कई जानकार इसे उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने से जोड़कर देख रहे है । जिसकी संभावना है कि वह 29 अप्रेल को पृथ्वि से टकरा सकता है । सारा विश्व इस समय भारत की ओर रूख कर रहा है क्योकि भारत लगातार कई दिनो से इस वायरस को दूसरे चरण में रोके हुए है । हमारे प्रधानमंत्री जी की रणनीति कारगर दिखाई पड़ती है वो भी इस समय चंद्र में शुक्र की दशा से गुजर रहे है जुलाई से वे चंद्र में सूर्य की दशा से गुजरेंगे वहां वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता बनकर उभरेगें एवं दिसंबर 2020 से दिसंबर 2027 तक विश्व का मार्गदर्शन करेंगे । इस वायरस को अभ जाने में समय लगेगा मार्च के अंत तक इसकी रोकथाम के प्रयास सार्थक रहेगें परन्तु जो लाग हताहत हो चुके है उनमें से अंतिंम व्यक्ति तक सहायता मिलने में देर लग सकती है अतः समस्या से निजात मिलते मिलते अप्रेल का अंत आ सकता है । अतः संयमित रहिये एवं अफवाहों पर ध्यान न दें । ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545


Share News

चेतना न्यूज़ पर करवा चतुर्थी पर विशेष मूहर्त ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

चेतना न्यूज़ पर करवा चतुर्थी पर विशेष मूहर्त ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

नवरात्रि के नो दिनों पर ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा का लेख

नवरात्रि के नो दिनों पर ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा का लेख 【चेतना न्यूज़】 पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर शनिवार 11
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक
Read More

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ

आज का राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर)
Read More

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 ,

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 देवास 8 सितम्बर 【चेतना न्यूज़】 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं
Read More

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा शनिवार 04 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】

राशिफल ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा शनिवार 04 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

राशिफल 03 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा

राशिफल 03 सितंबर 2021【चेतना न्यूज़】 ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु
Read More

राशिफल

【राशिफल】 शनिवार 28 अगस्त 2021 【चेतनान्यूज】 (Aura Reading by Aura Scanning Device) विशेष टिप - गौ सेवा से लाभ , सामाजिक दूरी बनाये रखिये , जहां
Read More