चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

लैंड पुलिंग योजना को लेकर विधायक मनोज चोधरी कर रहे किसानों को गुमराह

विश्वजीत चौहान ने ली पत्रकार वार्ता

देवास 1 अक्टूबर 【चेतना न्यूज़】 मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन व किसान नेता विश्वजीत सिंह चौहान ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के द्वारा किसानों की संचित भूमि को लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत अधिग्रहित किया जा रहा है। किसान की सिंचित भूमि जिस पर वह बरसों से खेती कर अपना जीवन यापन कर रहा है उससे आने पो आने दामों में भूमि खरीद कर सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाह रही है । हाटपिपलिया एवं देवास विधानसभा के किसानों में इससे आक्रोश व्याप्त है दूसरी ओर हाटपिपलिया के विधायक श्री चौधरी किसानों की मदद करने के बजाय उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं उन्हें क़ायदे में रहने के लिए बोल रहे है कि भूमि अधिग्रहण होने से क्षेत्र का विकास होगा यहां बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा पर संबंधित एमपीआईडीसी अधिकारी पाल जी का कहना है कि एयरपोर्ट योजना का एमपीआईडीसी का आपस में कोई संबंध नहीं है । वहीं विधायक किसानों के विरोध के चलते यह भी कह रहे हैं अगर आपको भूमि नहीं देना है तो आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, अगर आपत्ति दर्ज कराने से किसान की भूमि अधिकृत नहीं की जाएगी तो हम जिस गाँव की 80 प्रतिशत आपाती दर्ज लाकर देवे विधायक अपनी सरकार से लिखित में एवं ज़ाहिर सूचना के माध्यम से उस गाँव के किसानों की भूमि तत्काल हटवाए और किसानों की इतनी ही चिंता है तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शीघ्र ही हाटपिपलिया विधानसभा के 32 गांव में लैंड पूलिंग की जो योजना लागू की गई है उसे तत्काल निरस्त कराएं। साथ ही कहा कि भूमाफिया एवं विधायक के द्वारा गांव गाँव जाकर किसानों को डराया जा रहा है यह बात पत्रकार वार्ता में उपस्थित किसानों ने भी पत्रकारों के समक्ष कही । इसी के साथ श्री चौहान ने कहा कि अगर कुछ किसान अपनी भूमि देना चाहे तो उनका कहना है कि उन्हें वर्तमान एवं बाजार मूल्य के हिसाब से 2 गुना उसकी भूमिका मूल्य दिया जाए तो जो किसान सहमत है उनकी ज़मीन लेवे और जो सहमत नहीं है उनसे कोई ज़ोर जबरजस्ती नहीं करे और उनकी भूमि तत्काल ही योजना से बाहर करे और उसकी लिखित सूचना उस किसान को देवे । इसी के साथ श्री चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह से अनुरोध किया है कि वे किसानों के हक में निर्णय लेते हुए उक्त योजनाओं को निरस्त करवाये, नहीं तो कांग्रेस के द्वारा 32 गांवों के किसानों के साथ उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की रहेगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता तवर सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, प्रेम नारायण पटेल, चेन सिंह, लाल सिंह नगर, जीवन पटेल, ख़ुदा बक्श पटेल, संजू पटेल, जितेंद पटेल, मोहन लाल चोधरी, मोती राम दीवान, हरिचरण राजोदा, रणछोड़, सुबास पटेल, मनोज कुमारिया, प्रशांत चौहान, उत्तम चौहान, लाखन बरखेड़ा, भोला पटेल, श्यामलाल अंचलूखेड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्र के कृषक एवं कांग्रेस नेता उपस्थित थे ।


Share News

हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है-श्री सोलंकी

हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है-श्री सोलंकी अधिवक्ताओं से परिचर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्त
Read More

ट्राफिक डीएसपी को एएसपी बनने पर दी बधाई

देवास। मस्जिद ए मोहम्मदी मुस्लिम पंचायत वार्ड क्र. 44 की ओर से सदर निसार शाह एवं हामिद मंसूरी एवं इरफान मंसूरी
Read More

राम ने सत्ता के लिए राज नहीं किया सत्ता में धर्म के साथ रामराज्य स्थापित किया -साध्वी ऋतुम्भरा दीदी मां

देवास 17 अप्रैल( चेतना न्यूज) चैत्री नवरात्रि पर कैलादेवी मंदिर में हो रही श्रीराम कथा के तीसरे दिवस राम नवमी के
Read More

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया हर-घर संपर्क

रामलला की जय जयकार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर घर सम्पर्क देवास 16 (चेतना न्यूज)चैत्र नवरात्र की
Read More

हर घर सम्पर्क, घर घर सम्पर्क को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

देवास15अप्रैल (चेतना न्यूज) लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शंखद्वार से हर
Read More

साध्वी ऋतुम्भरा जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी शिष्या साध्वी सत्यप्रिया कराएंगी श्रीराम कथा का अमृत पान

देवास 15अप्रैल (चेतना न्यूज) प्रेस वार्ता में साध्वी सत्यप्रिया दीदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि
Read More

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन

लेखक मोहन वर्मा की पुस्तक कनाडा सफरनामा फटे में टांग का विमोचन भाषा को बचाते हुए कला के संस्कार अगली पीढ़ी को
Read More

हमारे लिए संविधान किताब नहीं एक पवित्र ग्रंथ श्री वर्मा शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती

देवास 14 अप्रैल( चेतना न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग जो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है कह रहे हैं कि मोदी जी की
Read More