चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की बात   

【मंडलम सेक्टर एवं बी एल ए देवास में अच्छा काम कर रहे हैं : श्री सिंह】

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को  देवास 

देवास 23 मई 【चेतना न्यूज़】 विधानसभा क्रमांक 171 के मंडलम सेक्टर  एवं बी एल ए से रूबरू हुए जहां उन्होंने वन टू वन  चर्चा करते हुए बी एल ए मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए जानकारी ली सबसे पहले ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह पवार इम्तियाज शेख भल्लू कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा अनिल गोस्वामी सूरज सिंह चावड़ा  मनोज हेतावल अमितेश पांडे साधना प्रजापति नरेंद्र यादव धर्मेंद्र पटेल सहीत सहित अनेक सेक्टर मंडलम एवं बी एल ए ने अपनी बात रखी। एवं अनेक सुझाव दिए जिस के उत्तर में दिग्विजय सिंह ने कहां की आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मैं कह सकता हूँ की  सबसे ज्यादा अगर किसी की चलेगी तो वह रहेंगे मंडलम, सेक्टर, बी एल ए के पदाधिकारी । पहला अवसर था जब पूरे अनुशासन के साथ देवास विधानसभा के 280 पोलिंग के सेक्टर मंडलम के पदाधिकारी उपस्थित थे पहले से ही सभी को आइडेंटी कार्ड दिए गए थे उन्हें ही बैठक में प्रवेश दिया गया था पहला अवसर था जब देवास विधानसभा का चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाला एक भी नेता बैठक में नहीं थे ।       

       【जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की बात।】

         देवास स्थानीय मंडी धर्मशाला में आयोजित विधानसभा 171 के कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है मैं पुलिस की इंटेलिजेंस पर भरोसा नहीं करता हूं पहली बार मुझसे कहा कि आप की सरकार नहीं बन रही है सरकार बन गई ।दूसरी बार फिर कहा कि सरकार नहीं बन रही है तो बन गई । तीसरी बार कहा कि आप की सरकार बन रही है तो सरकार नहीं बनी। हमें अपने काम पर पूरी ईमानदारी के साथ लगना है हमारा उम्मीदवार सिर्फ हाथ का पंजा है ।उम्मीदवार कोई भी हो हमें उससे कोई मतलब नहीं है हमें तो सिर्फ पंजे पर ही ध्यान देना है। इसी के साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा कि हमें शपथ लेना होगी की हम कांग्रेस पार्टी का काम पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे जो कांग्रेस पार्टी के साथ गड़बड़ करेगा उसे हमारे साथ रहने का अधिकार नहीं रहेगा आप लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें लड़ाई लड़ोगे तो जीत जाओगे ।         इसी के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि हम कन्नौद खातेगांव हाटपिपलिया विधानसभा का चुनाव जीतेंगे जहां तक देवास की बात है यहां हमें शहर की नई नई बस्तियों में जाकर काम करना होगा शहर के नए हिस्सों में सेंध लगाना होगी तब सफलता मिलेगी। आज 1990 के बाद से देवास का विकास रुक गया है भ्रष्टाचार चरम पर है अब 40% कमीशन नहीं देवास में 80% कमीशन खाया जाता है एक तरह से डकैती डाली जाती है ।अपने आप को जो मामा कह रहे हैं वह कलयुग के मामा हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसी के साथ श्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस लंबी विरासत के साथ काम करती है हमें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।   यह पहला मौका था जब सभी महिलाओं को मंच पर सामने बैठाया गया था दिग्विजय सिंह जी सहित सभी वरिष्ठ नेता मंच के सामने सबसे पीछे की ओर बैठे थे मंच पर दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा सहित प्रभारी एवं पर्यवेक्षक सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। जनसंवाद कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए आगामी समय में होने वाले चुनाव को लेकर अनेक सुझाव दिए जिसे श्री सिंह ने नोट किए कार्यक्रम का संचालन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने किया है व आभार शौकत हुसैन ने माना । मंडी धर्मशाला आगमन पर सेवादल के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह दरबार एवं उनके साथियों ने सेवा दल की ओर से दिग्विजय सिंह को गार्ड आफ आनर दिया है


Share News

तुष्टिकरण को खत्म कर मोदी जी ने स्थापित की विकासवाद की राजनीति’

तुष्टिकरण को खत्म कर मोदी जी ने स्थापित की विकासवाद की राजनीति’ भारत के नवनिर्माण और गरीब कल्याण को समर्पित
Read More

1 हजार की राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्रो का वितरण 10 जून शनिवार को उनके वार्ड क्षेत्रो मे ही किया जावेगा

10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण लाईव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री करेगें लाडली बहनो को
Read More

-म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने देवास जिले के पी.एच.ई. विभाग में हो रही करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की

देवास 1 जून 【चेतना न्यूज़】 श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि देवास जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में योजनांतर्गत नल जल
Read More

45 वार्डों के हनुमान मंदिरों में होगा सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का वितरण

- सनातन धर्म के विस्तार हेतु संस्था युवा बजरंग सेना ने प्रारंभ की अनूठी पहल देवास 29 मई 【चेतना न्यूज़】 संस्था युवा
Read More

कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को देवास जिले की नगर परिषद सतवास का प्रभारी नियुक्त किया

देवास 24 मई 【चेतना न्यूज़】 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी
Read More

जिम्मेदारी कोई सी भी हो लेकिन रहता वह कार्यकर्ता ही है। संजय दत्त जिला शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण की बैठक संपन्न

देवास 24 मई 【चेतना न्यूज】 बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय
Read More

जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की बात

जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने सुनी कार्यकर्ताओं की बात    【मंडलम सेक्टर एवं बी एल ए
Read More

नोटबंदी से ना तो भ्रष्टाचार खत्म हुआ ना काला धन आया ना ही आतंकवाद खत्म हुआ: दिग्विजय सिंह  

नोटबंदी से ना तो भ्रष्टाचार खत्म हुआ ना काला धन आया ना ही आतंकवाद खत्म हुआ: दिग्विजय सिंह                  
Read More

पंडित दीनदयाल प्रतिमा का अनावरण शिक्षा मंत्री, सांसद व विधायक ने किया

पंडित दीनदयाल प्रतिमा का अनावरण शिक्षा मंत्री, सांसद व विधायक ने किया देवास 20 अप्रैल 【चेतना न्यूज़】 भारतीय जनता
Read More