चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

वैशाली (उप्र), 2 मई (chetnanews)| राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वैशाली स्थित कोनिक्स इंस्टीट्यूट के 10 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। ये बच्चे इंजीनियरिंग/मेडिकल की पढ़ाई का सपना अब पूरा कर सकेंगे। इंस्टीट्यूट के प्रबंधक कृष्णा मोहन शर्मा के अनुसार, उनके इस वर्ष के सभी बच्चों ने जेईई मेन परीक्षा पास की। कामयाब बच्चों में आर्यन वर्मा, जलाल, ऋषभ, आयुष सक्सेना, दिव्या शेखर, शुभम शेखर आदि शामिल हैं। 

इंस्टीट्यूट की निदेशक मनीषा मयंक ने कामयाब बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "पिछले साल भी हमारे इंस्टीट्यूट के छह छात्रों ने जेईई परीक्षा पास की थी। हमें आशा है कि भविष्य में भी ये बच्चे इससे बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और क्रैक करेंगे।"

मनीषा ने बताया कि जेईई एडवांस के लिए इंस्टीट्यूट नए बैच आयोजित कर रहा है, जिसमें बच्चों को तार्किक ढंग से उत्तर देने की प्रक्रिया समझाई जाएगी।
 


Share News