चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

रायपुर, 19 जून (chetnanews/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नए शिक्षा सत्र 2018-19 के शुभारंभ पर सोमवार को कहा कि नया भारत ज्ञान के मंदिरों से विकसित होगा। इसे ध्यान में रखकर राज्य में स्कूली शिक्षा की अधोसंरचनाओं के विकास और विस्तार के लिए और स्कूलों को पढ़ने-पढ़ाने की सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।  

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की है। 

मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में लोगों से आग्रह किया वे अपने परिवार के हर बच्चे को स्कूल जरूर भेजें। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सवों में सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। 

डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के अपने मुख्य बजट में स्कूली शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 12 हजार 472 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सरस्वती साइकिल योजना शुरू होने के बाद राज्य के हाईस्कूलों में बालिकाओं की दर्ज संख्या 65 प्रतिशत से बढ़कर 101 प्रतिशत हो गई है। कक्षा पहली से 10वीं तक सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही नि: शुल्क गणवेश वितरण और मध्यान्ह भोजन जैसी कल्याणकारी योजनाएं भी चल रही हैं। इन सभी योजनाओं के फलस्वरूप राज्य में स्कूली बच्चों की दर्ज संख्या 46 लाख से बढ़कर 58 लाख तक पहुंच गई है।


Share News