चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

लखनऊ, 5 जुलाई (chetnanews/आईपीएन)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2018 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सत्र से इग्नू ने चार नए पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं। जिनमें संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन और विचार पर आधारित प्रमाणपत्र कार्यक्रम और आदिवासी अध्ययन के पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।  

इस सम्बन्ध में इग्नू के लखनऊ केन्द्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि डॉ. बी. आर. आम्बेडकर अध्ययन के पाठ्यक्रम के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा में प्रमाणपत्र एवं इवेंट मैनेजमेन्ट में डिप्लोमा जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम में भी इग्नू ने जुलाई-2018 सत्र में प्रवेश प्रारम्भ किया है। 

वहीं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. अनामिका सिन्हा ने बताया कि अकादमिक सत्र जुलाई 2018 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2018 है।

नए सत्र में दाखिले के साथ ही स्नातक एवं परास्नातक स्तर में द्वितीय और तृतीय वर्ष में पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। पुन: पंजीकरण की अन्तिम तिथि भी 15 जुलाई है।


Share News