चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नई दिल्ली, 6 जुलाई (chetnanews)| बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली काजल शर्मा ने गुरुवार को सेल्फी प्रतियोगिता में 1,000 रुपये का पुरस्कार जीता। सेल्फी प्रतियोगिता राजधानी दिल्ली स्थित ब्रिटिश लिंग्वा में करवाई गई थी। 

प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की विजेता रही काजल ताज पहनाकर उसका 'मिस सेल्फी' अवार्ड से सम्मान किया गया। उसे 1,000 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

काजल ने कहा, " ब्रिटिश लिंग्वा ने पुरस्कार देकर मेरा हौसला बढ़ाया है। इससे मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। संस्थान ने मुझे कम्युनिकेशन स्किल संवारने का अवसर दिया।"

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डॉ. बीरबल झा ने कहा, "आज के दौर में छात्र-छात्राओं को समग्र विकास के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।"


Share News