चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

उज्जैन, 18 मई (चेतना न्यूज़)| मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में जारी सिंहस्थ कुंभ में बुधवार को केंद्रीय जेल उज्जैन के कैदियों ने सुरक्षा के बीच क्षिप्रा नदी के कालभैरव घाट पर डुबकी लगाई। साथ ही कैदियों को योग भी कराया गया। केंद्रीय जेल उज्जैन के कैदियों ने क्षिप्रा के कालभैरव घाट पर जेल अधीक्षक जी.पी ताम्रकार एवं जेल कर्मचारियों की सुरक्षा में छत्तीसगढ़ मंडप के महंत बालकदास और योगगुरु हर्षानंद महाराज के सान्निध्य में डुबकी लगाई। 

जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में योगानंद स्वामी हर्षानंद ने कैदियों को अपराध से आध्यात्म की ओर प्रेरित करने के लिए योग के विभिन्न आसन कराए। उन्होंने कैदियों एवं कर्मचारियों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। जेल के प्रार्थना भवन में आयोजित कार्यक्रम में महंत बालकदास ने भी बंदियों को अपने उद्बोधन में एक नया जीवन जीने की सलाह दी।
 


Share News