चेतना न्यूज़

  खबरों का सच
नई दिल्ली, 20 नवंबर (चेतना न्यूज़)| विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले के हिमालयी राष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारत और भूटान ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "अपनी परस्पर बातचीत में विदेश सचिव ने संदेश दिया कि भारत, भूटान के साथ अपनी दोस्ती व सहयोग के विशेष संबंध को आगे विस्तार देने को अत्यधिक प्राथमिकता देता है।" बयान में कहा गया है, "दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पक्षों पर चर्चा की। इसमें उच्चस्तर विनिमय, आर्थिक व विकास सहयोग, जल विद्युत सहयोग, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध व कूटनीतिक संबंधों के स्वर्ण जयंती वर्ष पर यादगार गतिविधियों के संयुक्त रूप से आयोजन की भी चर्चा हुई।" दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय मामलों व आपसी हित के दूसरे मुद्दों पर भी विचार विनिमय किया। विदेश सचिव के 18 से 20 नवंबर के दौरे के दौरान गोखले ने भूटान के विदेश सचिव सोनम त्सोंग के साथ बैठकें की और प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग व विदेश मंत्री टेंडी दोरजी से भी मुलाकात की।

Share News