चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

देहरादून, 13 दिसम्बर (chetnanews)| पिछले 24 घंटों में हुई ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद से उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ज्यादातर जगहों पर तापमान में गिरावट आई है।

राज्य की राजधानी में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को घर के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ, हेमकुंड, गौमुख, बद्रीनाथ, सुरकांडा और मसूरी के पास नाग टिब्बा से बर्फबारी की सूचना मिली है। वहीं नेलांग घाटी में भी भारी बर्फबारी हुई है।

चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की बारिश जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री, औली और हर्षिल में बर्फबारी हुई है।

गढ़वाल से बारिश की सूचना है और अल्मोड़ा, बजपुर, रानीखेत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में घने बादल छाए हैं। 

अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
 


Share News