चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

 खण्डवा पुलिस दे रही आरोपियों का साथ, दबंगों की दादागिरी ताला तोड़कर ब्यूटी पार्लर पर किया अवैध कब्जा, न्याय की गुहार में भटक रही पीडिता ।

 

मामा के राज में भांजियो की दुर्दसा, खण्डवा पुलिस भूल गई अपना कर्तव्य।

पुलिस बनी रही मूकबधिर, आखिर शिव के राज में यह कैसा कानून।

खंडवा  【चेतना न्यूज़】 वाहेगुरु प्लाजा खंडवा मैं ब्यूटी पार्लर संचालिका नम्रता सिसोदिया के द्वारा एक दुकान किराए पर ली गई थी उक्त दुकान पर पहले तो दबंगों ने लगा दिया ताला के ऊपर ताला बाद में दुकान का ताला तोड़कर कर लिया अवैध कब्जा दुकान में कई कीमती मशीनरी एवं अन्य सामान के साथ कुछ बैंक संबंधित कागज भी रखे थे जिसे अवैध कब्जा धारी द्वारा इधर-उधर कर दिया गया जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता शहर कोतवाली खंडवा शिकायत हेतु पहुंची जहां पर पहले तो बगैर कुछ देखें अवैध तरीके से तोड़े गए ताले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा टीप लिखी गई कि न्यायालय जाएं जबकि इस अपराध की थाने पर FIR लिखना थी इसके बावजूद पीड़िता को पुलिस विभाग लगवा रहा है, चक्कर सूत्रों का कहना है कि दबंगों के दबाव में हे खंडवा पुलिस, ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा दुकान पर ब्यूटी पार्लर के कार्य के लिए लोन भी लिया गया है अब संचालिका लोन कैसे चुका पाएगी साथ ही साथ अपने परिवार का भरण पोषण भी इसी पार्लर के द्वारा करती थी अब संचारिका का कहना है कि घर परिवार का पोषण करना मुश्किल हो गया है क्योंकि मेरी दुकान पर दबंगों द्वारा अवैध तरीके से ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया और मुझे डराया धमकाया भी जा रहा है की अगर कहीं किसी प्रकार की शिकायत की तो तुम्हें किसी भी केस में फसवा देंगे या जान से मरवा देंगे क्योंकि खंडवा पुलिस जैसा हम बोलते हैं वैसा ही करती है । पीडिता का कहना हे की मैने पुलिस के उच्य अधिकारियो से भी संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाही तो एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने भी मेरी सुनवाई नहीं की उल्टा समझोता करने की नसीहत दे डाली । इनका कहना... मेरे पास इस सम्बन्ध में शिकायत आई हे जिसकी जाँच चल रही हे, दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी भुवान वासकेले थाना इंचार्ज हमारे पास चाबी नही थी तो ताला तोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नही था इसलिए हम सभी पार्टनर की मोजुदगी में उक्त दुकान का ताला तोडा गया श्री नवानी वाहे गुरु प्लाजा के पार्टनर


Share News