चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

मुंबई, 13 जून (चेतना न्यूज़)| रैपर हनी सिंह को अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'मुबारकां' में उनका नया लुक पसंद आया है। अर्जुन कपूर ने हाल ही में मुबारकां के पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी के तौर पर लगाया था। 

इस फिल्म में अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में उनका एक किरदार जाट और दूसरा पगड़ी वाला है। 

हनी सिंह ने फिल्म में अर्जुन के जट्ट किरदार की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर कहा, "अर्जुन इस तस्वीर में आप बिल्कुल जट्ट लग रहे हो। मुबारकां, तू तो मेरी जान है। आशा है तुम ठीक हो। जल्द मुलाकात करेंगे।"
 


Share News