चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

नई दिल्ली, 9 जुलाई (चेतना न्यूज़)| भारतीय फैसन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) ने शनिवार को घोषणा की है कि फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना और रोहित बल इंडिया कुट्योर वीक 2017 की शुरुआत करेंगे। 

एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने बयान में कहा, "अनामिका खन्ना और रोहित बल फैशन की दुनिया की धुरी हैं। वे अपने ट्रेडमार्क के साथ दर्शकों के लिए एक शानदार और भव्य इंडिया कुट्योर वीक की शुरुआत करेंगे।"

इस महोत्सव की शुरुआत 24 जुलाई से होगी। 

अनामिका खन्ना अपना परिधान संग्रह 'लक्जरी-2017' नाम से पेश करेंगी। 

वहीं रोहित बल 'खुश पोश' नाम से अपना परिधान संग्रह पेश करेंगे जो शाही मुगलों के परिधानों से प्रेरित होगा। परिधान में आधुनिकता की झलक के साथ पारंपरिक कला का समावेश होगा। 

बल ने कहा कि परिधानों में समकालीन प्रभाव के साथ अतीत से वर्तमान के सफर को दर्शाया जाएगा। 

ताज पैलेस होटल में आयोजित होने वाला यह फैशन वीक 30 जुलाई तक चलेगा। इसमें अनीता डोंगरे, अंजू मोदी, गौरव गुप्ता, मानव गंगवानी, राहुल मिश्रा, मनीष मल्होत्रा, रेनू टंडन, रीना ढाका, श्यामल व भूमिका, तरुण तहिलयानी और वरुण बहल आदि डिजाइनर भी हिस्सा लेंगे। 


Share News