चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

बिएल (स्विट्जरलैंड), 1 अगस्त (चेतना न्यूज़)| एक दिन के जरूरी ब्रेक के बाद भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने यहां 50वीं बीएल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप में छठे दौर के मुकाबले में तीन बार की विश्व चैंपियन और चीन की ग्रैंड मास्टर होउ यिफान को हराकर शानदार वापसी की है। विश्व की 20वीं भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए रविवार को देर रात खेले गए मुकाबले में वे अपनी प्रतिद्वंद्वी के आक्रामक खेल से काफी परेशान थे। 

हालांकि, उन्होंने धीरे-धीरे गियर बदलना शुरू किया और चीनी ग्रैंड मास्टर को गलती करने के लिए मजबूर किया और फिर उनकी गलतियों का फायदा उठाया। 

मैच के बाद उन्होंने कहा, "यह बराबर का खेल था, लेकिन मैं आगे बढ़ रहा था और उसने मुझे 38वें स्थान पर जी4 की तरफ जाने का मौका दिया और इसके बाद यह इसका मैंने भरपूर फायदा उठाया और मैच जीत ले गया।"

छह राउंड के अंत के बाद हरिकृष्णा ने दो जीत और चार ड्रॉ मैच खेले हैं और वह अभी तक एक भी मैच हारे नहीं हैं और चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह पहले स्थान पर पहुंचने से फ्रांस के एटिने बैकॉट से आधे अंक पीछे हैं। 

अगले दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना टूनार्मेट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी डेविड नवरा से होगा। 


Share News