चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

गुरुग्राम, 15 सितंबर (चेतना न्यूज़)| न्यूयॉर्क और लंदन में सफलतापूर्वक फैशन स्टूडियो की शुरुआत करने के बाद अमेजन ने भारत के गुडगांव में सबसे बड़ा स्वचलित फैशन इमेजिंग स्टूडियो की शुरुआत की। एक बयान में कहा गया कि 44,000 वर्ग फुट में फैला यह स्टूडियो भारत में ऐसा पहला और विश्व में तीसरा स्टूडियो है। इसमें डिजिटल इमेजिंग सुविधा भी दी गई है।

16 अलग-अलग उच्च-तकनीकी फोटोग्राफी कक्ष के अतिरिक्त, स्टूडियो में एक बड़ी संपादकीय सूट, वीडियो संपादन सुविधाएं और रचनात्मक स्थान भी हैं। 

रचनात्मक उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में स्थापित यह स्टूडियो हर साल अमेजन फैशन मर्चेंडाइज के लिए लाखों उच्च गुणवत्ता वाले चित्रों का उत्पादन करने के लिए फैशन ब्रांडों और सहोगियों के साथ रचनात्मक रूप से सहयोग करने के लिए अमेजन फैशन को सक्षम करेगा।

अमेजन फैशन इंडिया के प्रमुख अरुण सरदेशमुख ने कहा, "अमेजन में हम हमेशा यह सोचते हैं कि हम आगे कैसे बढ़ें, जिस तरह से ग्राहक ऑनलाइन फैशन की खरीदारी करता है, उसको हम कैसे फिर से परिभाषित करें। इस स्टूडियो में हमने प्रौद्योगिकी, पैमाने और प्रतिभा के संदर्भ में काफी प्रयास किए हैं, ताकि हमारे ग्राहकों को प्रेरित और शिक्षित करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले चित्रों को वितरित किया जा सके।"

उन्होंने आगे कहा, "इस स्टूडियो के साथ हम पूरे उद्योग जगत में अपने संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगे। हमारी योजना है कि जिस तरह से ऑनलाइन साइट पर फैशन को प्रदर्शित किया जाता है, उसमें हम कुछ नया लेकर आएं और फैशन ब्रांडों को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए सबसे बेहतर स्थान बनें।"

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए मार्क्‍स एंड स्पेन्सर के बायिंग एवं मर्चेंडाइज हेड रितेश मिश्रा ने कहा, "अमेजन फैशन के साथ हमारा सहयोग हमें पूरे भारत में एक व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने में मदद करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "अमेजन की वेबसाइट पर 1,500 से भी ज्यादा शैलियों की पेशकश करके हमने भारत में ग्राहकों के लिए हमारे गुणवत्ता वाले कपड़ों की खरीदारी को और भी सुविधाजनक बना दिया है। नए अमेजन फैशन स्टूडियो की शुरुआत से मैं बहुत ही उत्सुक हूं।"
 


Share News