चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

लॉस एंजेलिस, 30 सितम्बर (चेतना न्यूज़)| गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज तूफान से प्रभावित प्यूर्टो रिको में अपने लापता रिश्तेदारों का पता लगाने में कामयाब रही हैं। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, मारिया तूफान की चपेट में आए प्यूर्टो रिको में अपने परिवार को लेकर छह दिनों तक चिंतित रहने के बाद गायिका ने अपने लापता अंतिम रिश्तेदार के मिलने का बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया।

गायिका ने कैप्शन में लिखा, "छह दिनों के लंबे वक्त के बाद हमंने परिवार के आखिरी लापता सदस्य को ढूंढ़ लिया।" 

उनके रिश्तेदारों ने भी उनका आभार जताया। 

लोपेज के रिश्तेदार टॉमस रियोस ने कहा, "मैं यह कभी भूल नहीं सकता कि उन्होंने हमारे लिए कितना कुछ किया खासकर मेरे भाई के लिए..। "

अमेरिकी क्षेत्र में मारिया तूफान के आने से लाखों अमेरिकी नागरिक विभिन्न समस्याओं से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 


Share News