चेतना न्यूज़

  खबरों का सच

लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (चेतना न्यूज़)| मॉडल मोली सिम्स मानती हैं कि मॉडलिंग एक 'कठोर' उद्योग है। उनका कहना है कि इसके कारण उन्हें 'बॉडी डिस्मॉर्फिया' हो गया है। सिम्स ने डेलीमेल डॉट को डॉट यूके को बताया,"मुझे वर्षो की मॉडलिंग के कारण बॉडी डिस्मॉर्फिया हो गया है।"

बच्चों को उनके नक्शे कदम पर चलने की इजाजत देने के बारे में पूछे गए सवाल पर सिम्स ने स्पष्ट किया कि "ब्रुक्स, स्कारलेट और ग्रे जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए उनका समर्थन करूंगी" लेकिन मैं उनके साथ ईमानदारी बरतते हुए उन्हें फैशन इंडस्ट्री के भारी दबाव के बारे में भी बता दूंगी।

सिम्स ने कहा, "यह एक बहुत कठोर इंडस्ट्री है, मैं झूठ नहीं बोलूंगी। अगर वह हमारी इंडस्ट्री को चुनते हैं तो मैं आशा करती हूं कि वे अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर लें, क्योंकि यह आपको झकझोर कर रख देती है।"
 


Share News